Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, July 27, 2024, 12:11 pm

Saturday, July 27, 2024, 12:11 pm

Search
Close this search box.

कांग्रेस का परिवारवाद पागलपन की सीमा पार कर गया: श्री प्रहलाद पटेल

Share This Post

 Jiतुष्टिकरण में अंधे हो गए कांग्रेसी


कांग्रेस को शराब नीति में ज्यादा इंटरेस्ट


छोटे से कार्यकाल में कांग्रेस ने रोका गरीब कल्याण


कपड़े फाड़ने तक पहुंच गया कांग्रेसियों का अहंकार


श्री प्रहलाद पटेल

जबलपुर, दिनांक 26/10/2023। कांग्रेसी नेता तुष्टिकरण में अंधे हो गये हैं। इसलिए हमारी भारतीय परंपराओं और विरासत का उपहास उड़ा रहे हैं। कन्या पूजन को लेकर दिग्विजय सिंह ने जिस तरह के भाव व्यक्त किए हैं, वह निंदनीय हैं और कांग्रेस के पूरे चरित्र को उजागर करता है। यह बात केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं जलशक्ति राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। श्री पटेल ने कहा कि बड़ा दुर्भाग्य है कि नर्मदा परिक्रमा करने के बाद भी दिग्विजय सिंह का विवेक जागृत नहीं हुआ। कांग्रेस की पहचान सामंतशाही और परिवारवाद ही हैं, इसके अलावा वे जो भी करते हैं, वो सब कुछ छलावा है और जनता पूरा षडयंत्र समझ चुकी है। पत्रकार-वार्ता में प्रदेश महामंत्री, राज्यसभा सांसद व भाजपा संभागीय प्रभारी कविता पाटीदार, जिलाध्यक्ष श्री प्रभात साहू, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक श्री शरद अग्रवाल, प्रदेश मंत्री श्री आशीष दुबे व महिला मोर्चा प्रदेश महामंत्री श्री अश्वनी परांजपे राजवाड़े सहित पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।


कांग्रेस गरीब कल्याण के खिलाफ

श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा गरीब कल्याण के खिलाफ रही है। अपने 15 महीने के छोटे से कार्यकाल में ही कांग्रेस ने संबल योजना बंद कर दी थी, जिससे श्रमिक एवं निम्न वर्ग की मुश्किलें बढ़ गयी। कांग्रेस ने जलजीवन मिशन में भी कोताही बरती और महज ढाई प्रतिशत लोगों को ही शुद्धजल उपलब्ध कराया। कांग्रेस ने पीएम आवास योजना की राशि भी लाभार्थियों तक पहुंचाने के बजाए लौटा दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शराब नीति बनाने में इंटरेस्ट रहता है। जनता की परेशानियों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि इन्हीं सब कारणों से स्थिति ये हो गयी है कि नौबत कपड़े फाड़ने तक पहुंच गयी। श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस को उम्मीदवार इसलिए बदलने पड़े,क्योंकि पार्टी का संतुलन बिगड़ चुका है।


यथार्थ पर कांग्रेस को बात करना चाहिए

केंद्रीय मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस को यथार्थ पर बात करनी चाहिए। उन्हें जनता को अपनी बनाई शराब नीति पर जवाब देना चाहिए, उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने गरीब कल्याण की योजनाओं को क्यों बंद किया था। श्री पटेल ने कहा कि चुनाव का आशय यह नहीं है कि जनता को बरगलाना और भ्रम फैलाना शुरु कर देना चाहिए। जनता के नेता होने का दंभ भरने वाले कमलनाथ या उनके सांसद पुत्र एक दिन के लिये आम आदमी का जीवन जीकर दिखलाएं तो उन्हें नेता मानने पर विचार किया जा सकता है।


एक देश, एक चुनाव होना चाहिए

श्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि भाजपा एक देश, एक चुनाव की पक्षधर है,क्योंकि देश का चुनाव पर होने वाला खर्च कम होगा साथ ही विकास की योजनाओं में रुकावट नहीं आएगी। निशा बांगरे के इस्तीफे मामले पर श्री पटेल ने कहा कि उनके पास कई विकल्प हैं। प्रियंका गांधी द्वारा खाली लिफाफे के मामले पर श्री पटेल ने कहा कि हमारे लिफाफे में शौचालय निर्माण, पीएम आवास, लाड़ली बहना योजना और उज्ज्वला जैसी ढेर सारी योजनाएं हैं। स्वयं के चुनाव अभियान पर किए गये प्रश्न पर केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देती है, वो उसे पूरी निष्ठा से पूरी करते हैं और अभी भी वे वही कर रहे हैं।


Share This Post

Leave a Comment