Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, July 27, 2024, 6:11 am

Saturday, July 27, 2024, 6:11 am

Search
Close this search box.

एक भी महिला का नाम वोटर लिस्ट से न छूटे: कलेक्टर

Share This Post

11 सितंबर तक जुड़वाएं मतदाता सूची में नाम

छतरपुर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन संदीप जी.आर. ने शनिवार को खपटया ग्राम पंचायत में चंदला विधानसभा के बीएलओ के कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस दौरान एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया, आरओ, सीईओ जनपद एवं महिला बाल विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर श्री जी.आर. ने कम जेन्डर रेशियो वाले मतदान केंद्रवार समीक्षा करते हुए बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि एक भी महिलाएं ऐसी न रहें जिनका मतदाता सूची से नाम छूटा हो। उन्होंने कहा कार्य में प्रगति लाते हुए जेन्डर रेशियो बढ़ाए। साथ ही मृत मतदाताओं के नाम काटते समय पंचनामा के साथ मृत्यु प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से संलग्न करें। उन्होंने जनपद सीईओ को निर्देशित किया कि सचिव और बीएलओ का आपसी समन्वय हो एवं मृत्युपंजी उपलब्ध रहे। जिससे मृत मतदाताओं के नाम काटने में आसानी हो सके। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जीआर ने निर्देशित किया कि सभी फॉर्म को ऑनलाइन अपडेट भी करें। उन्होंने कहा जो मतदाता दस्तावेज की कॉपी उपलब्ध नही कराते है उनके दस्तावेजों की फ़ोटो लेकर आरओ एवं डीपीसी कार्यालय से प्रिंट ले सकते हैं। उन्होंने कहा शादी होकर आयी महिलाओं के फॉर्म नम्बर 8 भरवाएं एवं आंगनवाड़ी के इस दौरान बीएलओ की शंकाओं और समस्याओं का समाधान किया। साथ उनके मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा अगर किसी भी केन्द्र में कोई समस्या हो तो आरओ को तत्काल अवगत कराएं। इस दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी या कर्मचारियों के कार्य में कोई बाधा डालेगा तो उस पर तत्काल कड़ी कार्यवाही की जाएगी।


Share This Post

Leave a Comment