राष्ट्रहित सर्वोपरि, बनें ‘फ्यूचर रेडी’
देहरादून।
मुख्यमंत्री ने कहा, “भारत की शक्ति उसकी एकता में है। सीमाओं पर सैनिक देश की रक्षा करते हैं, लेकिन हमें भी अपने विचारों और कर्मों से देश की अखंडता को मज़बूत करना होगा।”
युवाओं को ‘फ्यूचर रेडी’ बनाने पर जोर
मुख्यमंत्री ने बदलते रोजगार परिदृश्य की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज के युवा को ‘फ्यूचर रेडी’ बनाना आवश्यक है। सरकार द्वारा इंटर्नशिप, इंडस्ट्री लिंक्ड कोर्सेस, स्टार्टअप और इनक्यूबेशन सेंटर जैसी योजनाएं इसी दिशा में प्रयास हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि युवा केवल नौकरी खोजने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले भी बनें।”
नई शिक्षा नीति: रोजगारोन्मुख और व्यावहारिक
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि उसमें संस्कार, कौशल और व्यावहारिकता का समावेश आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) को लागू किया है, जिसका उद्देश्य शिक्षा को रोजगारोन्मुख और व्यवहारिक बनाना है।
सैनिक पुत्र होने पर जताया गर्व
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वे एक सैनिक के पुत्र हैं और उत्तराखंड की वीर भूमि से आते हैं, जहाँ प्रत्येक परिवार का कोई न कोई सदस्य सेना में सेवा देता है। उन्होंने कहा, “हमें भी अपने कार्यक्षेत्र में सैनिक जैसी सजगता, समर्पण और सेवा भावना के साथ काम करना चाहिए।”
उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले में भारतीय सेना द्वारा दिए गए मुँहतोड़ जवाब की सराहना की और कहा कि उत्तराखंड के वीरों ने हर बार मातृभूमि के लिए बलिदान देने में अग्रणी भूमिका निभाई है।
गुरु राम राय संस्थान की सराहना
मुख्यमंत्री ने संत परंपरा से जुड़ी संस्थाओं द्वारा शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के संप्रेषण की भी सराहना की। उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में निर्मित हेलिपैड और प्रस्तावित आधुनिक कैंसर अस्पताल को आम जनता के लिए उपयोगी और दूरदर्शी पहल बताया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक श्री विनोद चमोली, कुलपति श्रीमती कोमल सकलानी, विश्वविद्यालय के शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.

