‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़ा के अंतर्गत भोपाल मंडल में विभिन्न स्वच्छता जागरूकता और निरीक्षण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें रेलवे प्रशासन और कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
भोपाल स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक, स्टेशन प्रबंधक (वा) एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षकों ने प्लेटफार्म पर स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया। इस दौरान वेंडर्स की व्यक्तिगत स्वच्छता की गहन जांच की गई, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्रियों को हर समय स्वच्छ और सुरक्षित आहार प्राप्त हो।
बीना स्टेशन पर भी ‘स्वच्छता ही सेवा’ पखवाड़े के अंतर्गत खाद्य स्टालों का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए नमूने लिए गए ताकि यात्रियों को उच्च गुणवत्ता वाला भोजन प्रदान किया जा सके।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल के अंतर्गत समाज कल्याण केंद्र हाई सेकेंडरी स्कूल भोपाल, विद्युत लोको शेड इटारसी, एवं समाज कल्याण केंद्र बीना में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने चित्रकला, निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वच्छता के महत्व को उजागर किया।
विद्युत लोको शेड इटारसी में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों और छात्रों ने स्वच्छता विषय पर अपनी कलात्मकता प्रदर्शित की। वहीं, हबीबगंज रेलवे कॉलोनी में सहायक कार्मिक अधिकारी (कल्याण) और रेलवे स्काउट दल द्वारा घर-घर जाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया और स्वच्छता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए।
भोपाल मंडल स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः दोहराता है और यात्रियों को स्वच्छ एवं सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.