Explore

Search

Sunday, June 22, 2025, 11:34 am

Sunday, June 22, 2025, 11:34 am

LATEST NEWS
Lifestyle

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में बजट पेश होने के बाद मीडिया से की अहम बातचीत

पुष्कर सिंह धामी
Share This Post

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में बजट प्रस्तुति के बाद मीडिया से औपचारिक वार्ता कर वित्त मंत्री और पूरी टीम को रजत जयंती वर्ष में ऐतिहासिक बजट पेश करने पर बधाई दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि यह बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों का सटीक प्रतिबिंब है, जो भविष्य की योजनाओं का मार्गदर्शक बनेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य निर्माण के 25वें वर्ष में बजट का आकार पहली बार 1 लाख करोड़ रुपए से ऊपर पहुंचा है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 13 प्रतिशत अधिक है। यह बजट उत्तराखंड के प्रथम बजट से लगभग 24 गुना बड़ा है। मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि बजट को ‘इकोलॉजी, इकोनोमी, इनोवेशन, इन्क्लूसिव और सस्टेनेबल डेवलपमेंट’ के साथ-साथ ‘टेक्नोलॉजी’ और ‘एकाउंटेबिलिटी’ को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।

इस बजट में रिवर फ्रंट डेवलपमेंट योजना, प्रवासी उत्तराखंड परिषद की स्थापना, स्मार्ट सिटी के अंतर्गत इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, होमगार्ड कल्याण कोष, और पुलिस कर्मियों के लिए रिवाल्विंग फंड जैसी नई पहलें शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने इसे ‘नमो’ यानी नवाचार, आत्मनिर्भर उत्तराखंड, महान विरासत और ओजस्वी मानव संसाधन की थीम पर आधारित बताया।

उन्होंने बताया कि इस बजट में ‘ज्ञान’ — गरीब कल्याण, युवा सशक्तिकरण, अन्नदाता सम्मान और नारी उत्थान — को केंद्र में रखा गया है। साथ ही, वित्तीय प्रबंधन को मजबूत करने पर भी विशेष ध्यान दिया गया है ताकि राज्य की आय को अपने संसाधनों से बढ़ाया जा सके।

शिक्षा, ग्रामीण विकास, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य सेवा, और उद्योग जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के विकास को बजट में प्राथमिकता दी गई है। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ के मूल मंत्र के अनुरूप तैयार किया गया है।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने बाबा केदार के धाम से इस सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक घोषित किया है। इसी लक्ष्य को ध्यान में रखकर यह बजट तैयार किया गया है, जो राज्य के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विश्वास जताया कि यह बजट उत्तराखंड को एक आदर्श राज्य बनाने और देश के अग्रणी राज्यों की कतार में लाने के संकल्प को साकार करेगा।


Share This Post

Leave a Comment