Explore

Search

Tuesday, January 20, 2026, 12:13 pm

Tuesday, January 20, 2026, 12:13 pm

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘रन फॉर योगा’ कार्यक्रम…

उत्तराखंड
Share This Post

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने ‘रन फॉर योगा’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के लिए किया जागरूक

देहरादून, 
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून स्थित एम.के.पी कॉलेज में आयोजित ‘रन फॉर योगा’ कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी पार्क से एम.के.पी कॉलेज तक पैदल मार्च के साथ हुई, जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री ने युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों के साथ भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से आगामी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि योग भारत की प्राचीन संस्कृति का अमूल्य धरोहर है जिसे जन-जन तक पहुँचाना हम सभी का दायित्व है।

CG

“ऋषि-मुनियों की इस धरोहर ने संपूर्ण विश्व को शरीर, मन और आत्मा के समन्वय की विद्या दी है। आज विश्वभर में योग को एक जीवनशैली के रूप में अपनाया जा रहा है,” — मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में स्वीकार किया, जो भारत की सांस्कृतिक विरासत के वैश्विक महत्व को दर्शाता है।

उत्तराखंड बनेगा योग और वेलनेस टूरिज्म का वैश्विक केंद्र

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि उत्तराखंड सरकार राज्य को योग, आयुष और आध्यात्मिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए संकल्पित है। हाल ही में राज्य सरकार द्वारा नई योग नीति लागू की गई है, जिसके अंतर्गत:

  • योग एवं ध्यान केंद्रों के विकास हेतु ₹20 लाख तक की सब्सिडी
  • पहले से संचालित योग संस्थानों को प्रोत्साहन।
  • योग, ध्यान और प्राकृतिक चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए ₹10 लाख तक का अनुदान

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन प्रयासों से न केवल लोगों का स्वास्थ्य बेहतर होगा, बल्कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।


संक्षेप में:
यह कार्यक्रम केवल योग के प्रचार का माध्यम नहीं बल्कि ‘स्वस्थ उत्तराखंड – समर्थ उत्तराखंड’ के संकल्प को आगे बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।


Share This Post

Leave a Comment