राज्य शिक्षा केंद्र के संचालक ने जिले की टीम को किया सम्मानित
छतरपुर । समाज में शत प्रतिशत साक्षरता के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से शुरू हुए नव भारत साक्षरता कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर पर मध्य प्रदेश को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।वहीं प्रदेश में छतरपुर जिले द्वारा नव भारत साक्षरता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर संचालक राज्य शिक्षा केंद्र धनराजू एस ने जिले को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित।
बीएसी अनुपम त्रिपाठी ने बताया कि जिले में जिला परियोजना समन्वयक आरपी लखेर के मार्गदर्शन में जिला सह समन्वयक शफीक अहमद द्वारा सभी विकास खंडों में साक्षरता कार्यक्रम को अभियान की तरह चलाया जा रहा है।जिसके चलते 19 मार्च 2023 को आयोजित हुई परीक्षा में जिले में 46616 नव साक्षरों को शामिल कराने का लक्ष्य था।जिसके विरुद्ध जिले में 51576 नव साक्षर शामिल हुए।
बीते रोज राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के संचालक धनराजू एस ने जिला सह समन्वयक शफीक अहमद ब्लॉक सह समन्वयक अनिल कुमार दीक्षित को प्रशस्ति पत्र सौंप कर सभी ब्लॉक सह समन्वयकों,बीआरसी टीम एवं अक्षर साथियों को बधाई व शुभकामनाएं दीं है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.