Explore

Search

Thursday, March 13, 2025, 8:07 pm

Thursday, March 13, 2025, 8:07 pm

ब्रेकिंग न्यूज़-मध्य प्रदेश के जिला शिवपुर मैं बिना रजिस्टर्ड चला रखे हैं कोचिंग सेंटर जिसमें कम उम्र के बच्चे 16 साल शासन की हिदायत व आदेश के विपरीत धड़ले मुंह मांगे शुल्क पर एडमिशन करते हैं

कोचिंग
Share This Post

कोचिंग संचालक फेसबुक इंस्टाग्राम पर आजकल अपना फेस का फोटो व कोचिंग सेंटर के नाम के सहित शेयर करना शुरू कर दिया जबकि अभी स्टूडेंट एग्जाम से ही निपटे हैं अभी तो उनके रिजल्ट भी सामने नहीं आए और कोचिंग सेंटरों के संचालकों की इंस्टाग्राम फेसबुक पर अपनी फेस फोटो वह कोचिंग सेंटर के नाम सहित शेयर करना शुरू कर दिया है यहां तक की कोचिंग सेंटर संचालित कर रहे संचालक बिना रजिस्टर्ड बिना शासन के परमिशन के तथा शासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए 16 साल से कम बच्चों का एड्मिशन 5th क्लास 10th क्लास तक के बच्चों को मुंह मांगे दामों पर पढ़ाया जाता है जहां तक यह स्थिति है 9th क्लास 10th क्लास के स्टूडेंट को संचालक 5 माह तक एक ही सब्जेक्ट मैथमेटिक्स पढ़ते हैं जब पेरेंट्स का दबाव पड़ने पर उसके बाद वह अन्य सब्जेक्ट जैसे science, SST, के लिए एग्जाम बिल्कुल नजदीक आ जाते हैं केवल चार माह के लिए संचालक अपनी कोचिंग सेंटरों पर उन टीचरों को स्टूडेंट को पढ़ने के लिए नियुक्त करते हैं पाली रोड पर भी कोचिंग सेंटर संचालित हैं जिसमें एक कोचिंग सेंटर संचालक अपनी फेसबुक पर झूठ बखान करके पेरेंट्स और स्टूडेंट को अपने जाल में फसता है स्टूडेंटों की झूठी मेरिट काउंटिंग डालकर पेरेंट्स व स्टूडेंटों को अपने जाल में फंसा कर तथा आश्वासन 90 से 99% मेरिट का स्थान दिलाने का तथा 100% अपने कोचिंग सेंटर का रिजल्ट का हवाला देकर स्टूडेंट को अपने जाल में फंसाकर उनके भविष्य खिलवाड़ किया जाता है ऐसे कोचिंग सेंटर को हमेशा के लिए राज्यकोचिंग शासन व जिला प्रशासन को उनके कोचिंग सेंटर पर ताला डाल देना चाहिए उनके साथ कड़ी शक्ति से बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने हेतु कठोर कार्रवाई करनी चाहिए


Share This Post

Leave a Comment

14:37