Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, July 27, 2024, 5:53 am

Saturday, July 27, 2024, 5:53 am

Search
Close this search box.

भाजपा कारसेवकों को परिवार सहित कराएगी भगवान रामलला के दर्शन

प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा
Share This Post

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा कार सेवक के निवास पहुंचकर किया सम्मानित

भाजपा कारसेवकों को परिवार सहित कराएगी भगवान रामलला के दर्शन

प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के साथ पूरा होगा कार सेवकों का सम्मान

कार सेवकों ने कहा था मंदिर वहीं बनाएंगे, आज उसी स्थान पर भव्य मंदिर बना दिया

– श्री विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, 21/01/2024। भारतीय जनता पार्टी प्रदेश के सभी कारसेवकों को परिवार सहित अयोध्या लेजाकर प्रभु श्री रामलला के दर्शन कराएगी। वर्ष 1992 में अयोध्या में प्रभु श्रीराम के जन्मस्थान पर बने कलंक के उस ढांचे को मिटाने का कार्य कारसेवकों ने किया था। कारसेवकों ने कहा था कि मंदिर वहीं बनाएंगे, आज उसी स्थान पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा कल सोमवार 22 जनवरी को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करने के साथ कार सेवकों का संकल्प भी पूरा होने जा रहा है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने भोपाल के कोलार के पास ग्राम थुआखेड़ा में कार सेवक अचल सिंह का सम्मान करते हुए कही।प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कार सेवक अचल सिंह और उनके परिवार को अयोध्या में निर्मित भव्य श्रीराम मंदिर की प्रतिकृति भेंट कर सम्मानित किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रदेशभर के कारसेवकों को परिवार सहित अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शन कराएगी। श्री शर्मा ने कहा कि 6 दिसंबर 1992 को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि स्थान पर बने कलंक के उस ढांचे को मिटाने का कार्य कारसेवकों ने किया। भोपाल के कारसेवक श्री अचल सिंह भी वर्ष 1992 में अयोध्या के विवादित ढांचे को मिटाने वालों में शामिल थे। अचल सिंह विवादित ढांचे पर चढ़े थे और वहां से गिरे, जिसके बाद से वे चल-फिर नहीं सकते। अचल सिंह का आधा शरीर काम नहीं करता है।

मेरा सौभाग्य है कि कारसेवकों से मिल रहा हूं

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज श्री रामलला की कार सेवा में गए अचल सिंह से मिल रहा हूं। आज अचल सिंह का मन गदगद हैं कि रामलला मंदिर में विराजेंगे। कारसेवकों ने कहा था कि रामलला हम आएंगे मंदिर वही बनायेंगे, आज मंदिर वहीं बना है। इस मौके पर कारसेवल अचल सिंह ने कहा कि हमें बहुत खुशी है कि अयोध्या में भव्य मंदिर में प्रभु श्रीराम विराजमान हो रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी ने कारसेवकों को याद किया।प्रभु श्री रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा

इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, जिलाध्यक्ष श्री सुमित पचौरी एवं नगर निगम के अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी उपस्थित रहे।

 


Share This Post

Leave a Comment