भोपाल: 15 मार्च 2024: वार्ड-33 स्थित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लिनिक भीम नगर के विस्तारित भवन का लोकार्पण विधायक श्री भगवानदास सबनानी एवं महापौर श्रीमती मालती राय द्वारा शुक्रवार को किया गया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी , नगर निगम के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भोपाल के विभिन्न वार्डों में संजीवनी संचालित किए जा रहे हैं। जिनसे लोगों को उनके घर के नजदीक ही बुनियादी चिकित्सा एवं जांच की सेवाएं उपलब्ध हो रही है। इन संस्थाओं में शासन द्वारा सभी सेवाएं नि:शुल्क दी जा रही हैं।
विधायक श्री भगवान दास सबनानी ने कहा कि शासन द्वारा आमजन के स्वास्थ्य की चिंता को प्राथमिकता पर रखा गया है। इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री जी द्वारा आयुष्मान भारत योजना प्रारंभ की गई थी। जिससे करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं। बुनियादी चिकित्सा सेवाओं के लिए संजीवनी क्लिनिक बेहद महत्वपूर्ण है। लोगों की जिम्मेदारी है कि वह इन स्वास्थ्य संस्थाओं को अपने घर आंगन की तरह साफ और सुरक्षित बनाएं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भोपाल डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भीम नगर संजीवनी क्लिनिक का उन्नयन कर भूतल सहित प्रथम तल पर अतिरिक्त कक्षों का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक में 80 प्रकार की पैथोलॉजी जांच, 208 प्रकार की दवाइयों के साथ साथ टीकाकरण, एएनसी जांच, परिवार कल्याण सेवाएं, बाल्यकालीन रोग, किशोर स्वास्थ्य, वृद्धजन स्वास्थ्य सेवाएं, संक्रामक एवं असंचारी रोगों की जांच एवं उपचार दिया जा रहा है।
विजय/अरुण शर्मा
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.