छतरपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले के आठ विकासखण्डों में पहुंच रही है और योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंच रही है। इसी क्रम में बुधवार को ग्राम महयावा, बसराही, परा, कर्री, दिदवारा, पुरा, पड़रिया, चाचईसेमरा, लखनगुवां, विजयपुर, महेबा, खरका, नहदौरा, प्रतापपुरा, मऊपुर एवं सैला में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची। जहां ग्रामीणों ने यात्रा का स्वागत किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथों में लगी एलईडी स्क्रीन द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी दी गई। इस अवसर योजनाओं का लाभ देने विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर कर पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में केन्द्र सरकार के विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों द्वारा मेरी कहानी मेरी जुबानी के अंतर्गत अपने अनुभव साझा किये गये।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.