Explore

Search

Tuesday, January 20, 2026, 10:37 am

Tuesday, January 20, 2026, 10:37 am

मासूम बच्ची को ढूंढने में थाना बगसेवनिया ने दिखाई सक्रियता..

CANON TIMES
Share This Post

भोपाल. राजधानी के थाना बगस्मानिया क्षेत्र में वार्ड 55 अमराई मैं आज दिनांक 17/ 12 /2023 को 6 वर्ष की मासूम बच्ची अचानक कहीं घर से लापता हो गई बच्ची को परिजनों की तरफ से ढूंढने का पूरा प्रयास किया गया पश्चात असाह होकर थाना बागसेवनिया में जाकर गुमशदी की शिकायत दर्ज कराई शिकायत दर्ज होते ही एफआरबी इवेंट की सूचना पर आरक्षक संत राय अहमद वेच नंबर 3556 जोकि थाना बगसावनिया में पदस्थ हैं उन्होंने गंभीरता दिखाते हुए बच्ची की तलाश शुरू की और बच्ची को आखिर ढूंढ निकाला बच्ची को शहकुशल उनके परिजन को सौंप दिया गया जिसकी सर्वप्रथम सूचना राजधानी का डिजिटल न्यूज़ चैनल खबर खालसा के प्रबंध संपादक रोहित सिंह को मिली उन्होंने तत्काल आरक्षक संतराय अहमद वेच नंबर 3556 का हौसला बढ़ाया और उनको इस कार्यवाही को अंजाम देने की बधाई भी दी।


Share This Post

Leave a Comment