छतरपुर। सावन के इस माह में पूरा जिला धर्ममय बना हुआ है। मठ-मंदिरों के साथ-साथ धर्मप्रेमियों द्वारा अपने घरों पर भी धार्मिक अनुष्ठान करवा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार गजेन्द्र साहू के निवास पर शिवलिंग निर्माण, सुंदरकांड पाठ और 6 घंटे की रामधुन का अनुष्ठान किय गया।
इस कार्यक्रम में साहू परिवार के सदस्यों के साथ-साथ आसपास के लोगों ने भी सहभागिता करते हुए पुण्यलाभ अर्जित किया। गजेन्द्र साहू ने बताया कि 4 वैदिक आचार्यों की देखरेख में चले इस आयोजन के दौरान सबसे पहले सुंदरकांड का पाठ हुआ, इसके बाद महामृत्युंजय जाप किया गया।
शिवलिंग निर्माण के उपरांत सभी न हवन-पूजन किया। शाम साढ़े 6 बजे कार्यक्रम का समापन होने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। रविवार को मऊसहानियां के जगत सागर तालाब में शिविलिंग विसर्जित कर सुख-समृद्धि की कामना की गई। यहां मां गंगा की आरती भी की गई।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.