*- भाजपा सरकार की योजनाओं से जनता हमारे साथ, उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाएं*
*- जिस क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क की समस्या, वहां फार्म के जरिए दिलाएं सदस्यता*
*- 100 प्राथमिक सदस्य बनाने वाले को ही मिलेगी सक्रिय सदस्यता*
*- हितानंद जी*
बैतूल, 15/10/2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने मंगलवार को बैतूल जिला भाजपा कार्यालय में संगठन पर्व को लेकर भैंसदेही विधानसभा एवं सक्रिय सदस्यता को लेकर जिले की कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार की कल्याणकारी और हितग्राही मूलक योजनाओं से जनता भाजपा के साथ है। भाजपा कार्यकर्ता पार्टी को वोट देने वाली जनता के पास जाएं और उन्हें सदस्य बनाएं। 16 अक्टूबर से प्रदेश में सक्रिय सदस्यता का अभियान चलेगा। 100 प्राथमिक सदस्य बनाने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को ही सक्रिय सदस्य बनाया जाएगा।
*संगठन पदों पर सक्रिय सदस्य ही वरीयता में रहेंगे*
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि संगठन पर्व के तहत 100 से अधिक प्राथमिक सदस्य बनाने वाले पार्टी कार्यकर्ताओं को ही सक्रिय सदस्य बनने का अधिकारी होगा। आगामी समय में संगठन का विस्तार होना है। ऐसे में सक्रिय सदस्य ही संगठन में वरीयता रखेगें, उन्हें किसी अनुशंसा की आवश्यकता नहीं होगी। जिले में जिन विधानसभाओं में प्राथमिक सदस्य का लक्ष्य से कुछ कम रह गया है, उन विधानसभाओं में पार्टी कार्यकर्ता प्रतिदिन घर-घर संपर्क कर अधिक से अधिक सदस्य बनाएं। भाजपा की डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के चलते सकारात्मक वातावरण तैयार हैं अब अभियान को घर-घर तक पहुंचाने की जरूरत है। जिन क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क की समस्या है वहां आफलाइन सदस्यता शुरू करनी है। सक्रिय सदस्यों को ऑनलाइन और ऑफलाइन का लेखा रखने की जरूरत है।
*प्रवास और प्रयास से बनाएं सदस्यता में इतिहास*
भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में जनता भाजपा के साथ जुड़ने को तैयार है। लोगों को पार्टी का सदस्य बनाने के लिए अनुकुल वातावरण है। भाजपा कार्यकर्ता प्रवास करें और सदस्यता के लिए प्रयास और प्रवास से भाजपा सदस्यता में इतिहास बनाएगी। लक्ष्य की प्राप्ति के लिए क्षेत्रवार कार्ययोजना तैयार कर पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों, मोर्चों-प्रकोष्ठ के साथ समन्वय बनाकर रिकार्ड कायम कर सकते है। बैठक को जिला अध्यक्ष श्री आदित्य बबला शक्ला, सक्रिय सदस्यता जिला प्रभारी प्रभारी श्री संपत मूदड़ा ने भी संबोधित किया।
कार्यशाला में विधायक श्री हेमंत खंडेलवाल, सक्रिय सदस्यता संयोजक श्री वसंत बाबा माकोडे, पूर्व जिलाध्यक्ष श्री अनिल सिंह कुशवाह सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन जिला महामंत्री एवं सदस्यता अभियान प्रभारी श्री कमलेश सिंह ने किया एवं आभार सक्रिय सदस्यता जिला सह संयोजक श्री जगदीश पंवार ने व्यक्त किया।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.