छतरपुर, हाई स्कूल और हायर सेकेण्डरी के व्यवसायिक पाठ्यक्रम द्वितीय अवसर परीक्षा वर्ष 2023 की परीक्षाएं 17 जुलाई से प्रारंभ हो रहीं है तथा मण्डल परीक्षाओं की गोपनीय सामग्री का वितरण संबंधित केन्द्राध्यक्षों को किया जाना है। साथ ही परीक्षा के लिए जिले में 9 केन्द्र बनाएं गए है।
जिला मजिस्ट्रेट छतरपुर संदीप जी.आर. ने परीक्षाएं निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं पूरक परीक्षा संबंधी सामग्री थाने से केन्द्रों तक ले जाने के लिए आदेश जारी कर अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। साथ ही सभी केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्षों को नियुक्त किया है। उक्त अधिकारी परीक्षाओं को सुव्यवस्थित तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिम्मेदार होंगे।

Author: Canon Times
Post Views: 99,855