Explore

Search

Saturday, March 15, 2025, 12:36 am

Saturday, March 15, 2025, 12:36 am

अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ने छिदंवाड़ा जिला अध्यक्ष झमकलाल सरयाम को 6 वर्षो के लिए किया निष्कासित

Share This Post

 भोपाल। अखिल भारतीय गोंडवाना पार्टी ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष को 6 वर्षों के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मूलचंद नागले ने बताया कि छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष झमकलाल सरयाम को बार-बार आगाह करने के बाद भी दे पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। पार्टी ने उन्हें कई बार संभलने का मौका दिया लेकिन उन्होंने अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया, जिसके कारण पार्टी को यह निर्णय लेने में मजबूर होना पड़ा। वे जिला संगठन को अपनी इच्छा के अनुसार चलाते थे जिससे स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ रही थी। वे ना तो कोई सदस्यता अभियान चला रहे थे और ना ही प्रदेश कार्यालय को इस संबंध में कोई गतिविधि से अवगत करा रहे थे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया पार्टी जिला कार्यकारिणी से मिलकर विचार कर रही है , जल्द ही जिलाध्यक्ष की घोषणा की जाएगी।


Share This Post

Leave a Comment

19:06