Explore

Search

Monday, December 23, 2024, 4:36 am

Monday, December 23, 2024, 4:36 am

एमपी नगर की होटल में शराब पीकर सोया एजेंट…

40 साल का कंपनी का एजेंट सुबह हुई मौत..... सुबह 7 बजे हुई थी बेचैनी सिटी अस्पताल वालों ने दवाई दी थी फिर भी नहीं बची जान
Share This Post

40 साल का कंपनी का एजेंट सुबह हुई मौत…..

सुबह 7 बजे हुई थी बेचैनी सिटी अस्पताल वालों ने दवाई दी थी फिर भी नहीं बची जान

भोपाल राजधानी में बीते 1 सप्ताह में युवावस्था में हार्ट अटैक से मौत का पांचवा मामला बुधवार को एमपी नगर की एक होटल स्काईलार्क में सामने आया है I यहां एक कंपनी के मार्केटिंग एजेंट झांसी निवासी अभिषेक ओझा दिल्ली से भोपाल कंपनी के काम से आया हुआ था I अभिषेक ने मंगलवार की रात होटल में शराब पी थी I बुधवार सुबह 7:00 बजे उसे सीने में जलन और दर्द हुआ था I वह पास बने सिटी अस्पताल में डॉक्टरों को दिखाने गया I डॉक्टरों ने बीपी चेक कर दवाई देकर कुछ जांच कराने का लिखकर अभिषेक को रवाना कर दिया I जब वह कुछ देर बाद होटल सुबह 9:00 बजे पहुंचा तो उसे फिर अचानक दर्द उठा और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा I होटल के लोगों ने 108 एंबुलेंस को फोन किया I अभिषेक को जेपी अस्पताल ले जाया गया उसके पहले ही उसकी मौत हो गई I डॉक्टरों ने प्रथम दृष्टया उसकी मौत हार्ट अटैक से होना बताया है I यहां होटल के कुछ कर्मचारियों का कहना है कि सिटी अस्पताल में अगर अभिषेक को सही इलाज मिल जाता तो अभिषेक की मौत नहीं होती I यहां उल्लेखनीय है कि शाहपुरा निवासी शशांक उम्र 30 साल हमीदिया अस्पताल परिसर में स्टेट बैंक में मैनेजर के पद पर थे I 5 दिन पूर्व उनके सीने में रात को अचानक जलन हुई थी I परिजन उन्हें समीप के बंसल अस्पताल ले गए थे I जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था और मौत हार्ट अटैक से होने का मामला बताया था I


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]