Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, July 27, 2024, 9:40 am

Saturday, July 27, 2024, 9:40 am

Search
Close this search box.

करोंद क्षेत्र में 100 बिस्तर का नया अस्पताल बनाया जाएगा-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
Share This Post

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की कार्यशैली ने असंभव को भी सम्भव कर दिखाया

क्षेत्रीय जनता के लिए वरदान साबित होगी करोंद सड़क

करोंद क्षेत्र में 100 बिस्तर का नया अस्पताल बनाया जाएगा

-मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

भोपाल, 12/03/2024। बीते 15 दिनों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा प्रदेशवासियों को 11 लाख करोड़ की सौगात मिली है। पिछले चुनावों के परिणाम ने यह सिद्ध कर दिया है कि जनता प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी की विकासोन्मुख कार्यशैली से प्रभावित है और उनके साथ है। यह सड़क निर्माण असंभव था जो बिना जनप्रतिनिधि के अडिग परिश्रम के सम्भव नहीं हो सकता था। यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल जिले के नरेला विधानसभा क्षेत्र के करोंद में आयोजित जन आभार यात्रा के बाद संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक बनी नवनिर्मित सड़क के लोर्कापण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। समारोह को प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह और स्थानीय विधायक व प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग ने भी संबोधित किया।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जन आभार यात्रा हाउसिंग बोर्ड चौराहा करोंद से पीपल चौराहे तक निकाली गई। जन आभार यात्रा के बाद मुख्यमंत्री ने संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक की सड़क का लोकार्पण किया। इस सड़क के बन जाने से अब संजीव नगर करोंद से लालघाटी जाने वालों के साथ ही भोपाल शहर से राजा भोज एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिये अब सात किलोमीटर लंबा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।

प्रधानमंत्री जी के गरीब कल्याण, सुशासन व विकास से पार्टी को ऐतिहासिक बहुमत मिला

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान को लेकर तरह-तरह की बातें की जाती थीं। लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास, गरीब कल्याण और सुशासन ने सभी आशंकाओं को ध्वस्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने ऐतिहासिक बहुमत से मध्यप्रदेश में सरकार बनाई। इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी भारी बहुमत से पार्टी की सरकार बनी है। यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में जिस प्रकार का वातावरण बना, उसी का परिणाम है। विकास कार्यों के आधार पर लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 400 का लक्ष्य प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि बीते 15 दिन मे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मध्यप्रदेश वासियों को 11 लाख करोड़ की सौगात दी है। प्रधानमंत्री जी ने कोरोना काल में भी एक-एक व्यक्ति का जीवन बचाने का कार्य किया है। भोपाल में यह सड़क जनता को यातायात के लिए चालू हो जाने के बाद यातायात व्यवस्था और सुदृढ़ होगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि नगर की ऐतिहासिक विरासत श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर का सर्वागीण विकास किया जाएगा। प्रभात चौराहे से लेकर प्लेटफार्म नंबर 1 तक एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। शहरी गरीबों, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम वर्ग के आवासहीनों हेतु अफोर्डेबल हाउसिंग स्कीम (एचएफए) से दस हजार आवास बनाए जाएंगे तथा शासकीय भूमि उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही करोंद क्षेत्र में 100 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण कार्य जाएगा।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

आदर्श जनप्रतिनिधि वही जो जनता के मन की बात समझे और उसके लिये कार्य करे- श्री राकेश सिंह

लोकनिर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश विकास की नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है। संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक के सड़क निर्माण कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्षों की प्रतिक्षा के पश्चात इस सड़क की सौगात मिली है। आदर्श जनप्रतिनिधि वही है जो जनता के मन की बात समझे और उनके लिए पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करें।

भोपाल वासियों की वर्षों की मांग हुई पूरी, अब नहीं लगाना पड़ेगा 7 किलोमीटर का चक्कर- श्री विश्वास सारंग

प्रदेश शासन के मंत्री श्री विश्वास सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश महती भूमिका निभा रहा है। भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास की अविरल गंगा बहा रही है। संजीव नगर से नेवरी लालघाटी तक नवनिर्मित सड़क इसका उदाहरण है। मंत्री श्री सारंग ने कहा कि पहले संजीव नगर करोंद से लालघाटी जाने के लिये 7 किलो लंबा चक्क लगाने की जरूरत पड़ती थी। इस मार्ग के निर्माण की मांग लंबे समय से चली आ रही है। वहीं अब इस सड़क के शुरू होने से यात्री अब संजीव नगर से होते हुए सीधे लालघाटी एवं एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 से इस सड़क के निर्माण के लिये प्रयास किये जा रहे थे। लेकिन मिलिट्री एरिया में होने से इसमें रक्षा मंत्रालय भारत सरकार से विभिन्न स्वीकृतियां मिलने के बाद सड़क निर्माण कार्य संपन्न हो सका।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

जन आभार यात्रा का जगह-जगह हुआ भव्य स्वागत

बहुप्रतीक्षित सड़क के लोकार्पण को लेकर नरेला विधानसभावासियों में खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान निकाली गई जन आभार यात्रा में स्थानीय रहवासियों द्वारा मुख्यमंत्री डॉ. यादव का भानपुर रेलवे क्रॉसिंग आरओबी से, करोंद गल्ला मंडी, विश्वकर्मा नगर, हाउसिंग बोर्ड, 12 दुकान, समेत विभिन्न मार्गों से होते हुए करोंद चौराहे तक जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान संजीव नगर (करोंद), अटल परिसर, ग्रीन पार्क, कृष्णापुरम, कम्फर्ट ग्रीन, मेपल ट्री, द्वारका धाम, गोकुल धाम, एलेग्जर गार्डन, स्कॉटिश गार्डन रहवासी समिति समेत विभिन्न समाजों द्वारा स्वागत मंच लगाकर मुख्यमंत्री डॉ. यादव पर भारी पुष्पवर्षा की गई। इस दौरान उन्होंने रहवासियों की ओर हवा में हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया।

100 से अधिक कॉलोनियों के 10 लाख लोगों को मिलेगा लाभ

संजीव नगर करोंद से नेवरी लालघाटी तक की बहुप्रतीक्षित मार्ग के शुरू होने से अयोध्या बायपास, भानपुर, लांबाखेड़ा, करोंद क्षेत्र की द्वारका धाम, नयापुरा गांव, मेपल ट्री, बडवई, पलासी आदि 100 से अधिक कॉलोनियों में निवासरत लगभग 10 लाख से अधिक आबादी को लालाघाटी एवं पुराने शहर से जुड़ने का सीधा फायदा होगा। वहीं नये और पुराने शहर की जनता को एयरपोर्ट जाने में 7 किमी. का फेरा ना लगाते हुए इस मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में उपयोग किया जाएगा, जिससे एयरपोर्ट की ओर जाने आने में और भी सुगमता होगी।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

कांग्रेस के पूर्व पार्षदों सहित कांग्रेसियों ने ली भाजपा की सदस्यता

समारोह के दौरान कांग्रेस के पूर्व पार्षद श्री घनश्याम बाथम, महेश चिकनिया सहित दर्जन भर से अधिक कांग्रेस नेताओं ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव व वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी में शालि होने वालों को अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, महापौर श्रीमती मालती राय, जिला अध्यक्ष श्री सुमित पचौरी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्र के रहवासी उपस्थित रहे।


Share This Post

Leave a Comment