Explore

Search

Sunday, December 22, 2024, 9:18 am

Sunday, December 22, 2024, 9:18 am

कटारा हिल्स इलाके में खेत में सामने आया विवाहिता के साथ जबरदस्ती रेप करने का मामला

CANON TIMES
Share This Post

भोपाल राजधानी के कटारा हिल्स थाना इलाके एक खेत मालिक द्वारा एक विवाहिता के साथ जबरदस्ती रेप करने का मामला सामने आया है इस थाने के टीआई बी पी सिंह ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस इलाके के पार्थ सिटी के पास एक किसान सुनील का खेत बना हुआ है इस खेत के मालिक ने दो कमरे बनाए हुए हैं उसमें से एक कमरा एक दंपत्ति को दिया हुआ है खेत मालिक सुनील ने शुक्रवार को दोपहर के समय जब 21 वर्षीय विवाहिता का पति काम से बाहर गया हुआ था मौका पाकर सुनील विवाहिता के कमरे में घुस गया और दरबाजे की चिटकनी लगाकर उसके साथ जबरदस्ती कर डाली शाम को घर पहुंचे पति को विवाहिता ने अपने साथ सुनील द्वारा जबरदस्ती बलात्कार करने की जानकारी दी शनिवार को दोनों पति-पत्नी ने कटारा हिल्स थाना पहुंचकर आरोपी सुनील के खिलाफ दुष्कर्म करने और धमकी देने का मामला दर्ज करायाl


Share This Post

Leave a Comment