Explore

Search
Close this search box.

Search

Saturday, November 23, 2024, 2:14 am

Saturday, November 23, 2024, 2:14 am

Search
Close this search box.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हरियाणा के गुरूग्राम में क्लस्टर बैठक को किया संबोधित

डॉ मोहन यादव
Share This Post

भाजपा सरकार नहीं होती तो धारा-370 नहीं हटती : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित : डॉ यादव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति को मिला है सम्मान : डॉ यादव

गुरुग्राम, 9/03/2024। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि भाजपा की सरकार नहीं होती तो जम्मू कश्मीर से कोई धारा-370 नहीं हटाडॉ मोहन यादव सकता था। मोदी सरकार से पहले जम्मू-कश्मीर में 40 हजार लोगों की निर्मम हत्या हुई। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। श्री यादव ने ये बातें गुरुग्राम स्थित पार्टी कार्यालय गुरुकमल में कलस्टर की बैठक को संबोधित करते हुए कही। इससे पहले डॉ यादव का कार्यालय पहुंचने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वागत किया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल नूंह में आयोजित कार्यक्रम के बाद गुरुकमल कार्यालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का औपचारिक स्वागत भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर अपने आगामी कार्यक्रमों के लिए निकल गए।\डॉ मोहन यादव

बैठक की शुरूआत डॉ मोहन यादव ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस दौरान उनके साथ कलस्टर के प्रभारी श्री मनीष ग्रोवर, लोकसभा संयोजक श्री मनीष मित्तल, महेंद्रगढ़ भिवानी लोकसभा के सांसद श्री धर्मबीर सिंह, कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल, कैबिनेट मंत्री श्री जेपी दलाल, संगठन मंत्री श्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री मोहन लाल बड़ौली ने भी दीप प्रज्जवलित किया।डॉ मोहन यादव

बैठक में औपचारिक स्वागत के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न संगठनात्मक मुद्दों के साथ-साथ पार्टी की रणनीति पर भी चर्चा की और चुनाव प्रबंधन की बातें बताई। डॉ. यादव ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में पार्टी की बड़ी जीत सुनिश्चित करने के लिए अभी से पूरी तैयारी में जुट जाने का आह्वान किया। कलस्टर की इस बैठक में गुरुग्राम, फरीदाबाद और महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा के चुनाव प्रबंधन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।डॉ मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि हम भगवान राम और कृष्ण की संस्कृति को मानने वाले लोग हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सनातन संस्कृति को आगे लेकर जा रही है। उन्होंने कहा कि 10 सालों में उज्जैन, बनारस का पुनरुत्थान हुआ और अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य और दिव्य मंदिर बना। श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व का ही कमाल है कि पूरा देश राममय हुआ है।

डॉ यादव ने कहा कि अब जल्द ही लोकसभा चुनावों की घोषणा होगी। चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को व्यक्तिगत हितों को दरकिनार कर पार्टी हित के काम में जुटना है। जिस कार्यकर्ता को जो काम मिला है उसी काम में सर्वश्रेष्ठ देना है। उन्होंने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं की बदौलत लोकतंत्र जिंदा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के विकसित राष्ट्र के मिशन को हमें पूरा करना है। डॉ. यादव ने कहा कि बीजेपी परिवार का हर सदस्य ’अबकी बार 400 पार’ के लक्ष्य को पूरा करने में जुट जाएं।डॉ मोहन यादव

बैठक में कलस्टर प्रभारी श्री मनीष ग्रोवर, कलस्टर संयोजक श्री मनीष मित्तल, संगठन मंत्री श्री फणीन्द्रनाथ शर्मा, प्रदेश महामंत्री श्री मोहनलाल बड़ौली, सांसद श्री धर्मबीर सिंह, कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, कैबिनेट मंत्री डा. बनवारी लाल, कैबिनेट मंत्री श्री जेपी दलाल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री जीएल शर्मा, पलवल के विधायक श्री दीपक मंगला, गुरुग्राम विधायक श्री सुधीर सिंगला, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती उषा प्रियदर्शी, प्रदेश सचिव श्रीमती गार्गी कक्कड़, जिला प्रभारी श्री संदीप जोशी, जिला अध्यक्ष श्री कमल यादव, आई॰टी सह प्रमुख श्री रवि बंसल, प्रोफेसर श्री हंसराज यादव आदि उपस्थित रहे।

भाजपा में काम करने वाले कार्यकर्ता को मिलता है मौका : डॉ. मोहन यादव
पार्टी ने कार्यकर्ता से बनाया मुख्यमंत्री : डॉ. यादवडॉ मोहन यादव

गुरुग्राम। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ने का मौका मिलता है। मेहनत करने वाले कार्यकर्ताओं पर पार्टी नजर रखती है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं एक कार्यकर्ता हूं और मुख्यमंत्री के रूप में आप लोगों के बीच में हूं। उन्होंने कहा कि मुझे हरियाणा में आकर और आप जैसे कार्यकर्ताओं से मिलकर गौरव महसूस हो रहा है। बैठक में डॉ. मोहन यादव ने हंसी मजाक का माहौल बनाते हुए कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की। डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता होना सबसे बड़ा सम्मान है। उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओंडॉ मोहन यादव से लोकसभा चुनाव के लिए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने और तीसरी बार भाजपा की जीत सुनिश्चित करके इतिहास रचने का भी आह्वान किया।


Share This Post

Leave a Comment