भोपाल, 27/02/2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं वरिष्ठ नेता व न्यू ज्वाइनिंग टोली के प्रदेश प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री लालसिंह आर्य के समक्ष भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में महिला कांग्रेस की प्रदेश संगठन मंत्री श्रीमती रश्मि मिश्रा, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ. बी. भारती, कांग्रेस के रायसेन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री भवरलाल पटेल, पिछडा वर्ग मोर्चा के जिला महामंत्री श्री मिट्ठू लाल धाकड़, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा शुक्ला सहित 40 से अधिक सरपंच, पूर्व सरपंच एवं कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं को प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेताओं ने अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया।
हम सब मिलकर 2047 तक भारत को विकसित बनायेंगे
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति देश और प्रदेश के लोगों का विश्वास है कि बूथ स्तर तक कांग्रेस व अन्य दलों के नेता व कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी एक परिवार है, परिवार का लगातार विस्तार हो रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के गरीब कल्याण और विकास कार्यों से प्रभावित होकर लोग समाज और देश सेवा के लिए भाजपा से जुड़ रहे हैं। आज पार्टी में शामिल होने वाले सभी नेताओं का मैं भाजपा परिवार स्वागत करता हूं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर कार्य कर रहे हैं। हम सब मिलकर इस संकल्प को पूरा करने के लिए कार्य कर रहे हैं और विकसित भारत बनाने के लिए कार्य करते रहेंगे।
- कांग्रेस ने अजा, अजजा वर्ग के लिए कुछ नहीं किया : डॉ. बी. भारती
भाजपा में शामिल होने के बाद बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव डॉ. बी भारती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने दशकों तक देश और प्रदेश में शासन किया है, लेकिन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए कोई कार्य नहीं किया। कांग्रेस ने अजा और अजजा वर्ग को सिर्फ वोट बैंक समझा है। प्रधानमंत्री श्री नरेद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व भर में भारत का परचम लहरा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिए जो कार्य किए हैं वह कोई नहीं कर सकता। भाजपा सरकारें दलितों एवं गरीबों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही हैं, इसलिए मैं भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुआ हूं।
इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सिसोदिया, श्री नरेंद्र सलूजा, श्री मिलन भार्गव एवं श्री अजय प्रताप सिंह उपस्थित रहे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
1 thought on “Modi के प्रति विश्वास है कि बूथ स्तर तक लोग भाजपा से जुड़ रहे- V D Sharma”
Kamden Hale