प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर कांग्रेसजनों से सतत संपर्क के साथ मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से सीधे जनता तक पहुंचेंगी पार्टी की गतिविधियां और भाजपा के जनविरोधी मुद्दे
भोपाल, 15 फरवरी 2024
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के भू-तल स्थित लोकसभा चुनाव के लिए स्थापित सेंट्रल वॉर रूम का आज फीता काटकर और पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ के मौके पर लोकसभा चुनाव के लिए बनाई गईं विभिन्न समितियों के सदस्यों सहित कांग्रेसजन मौजूद थे। वॉर रूम के शुभारंभ पर प्रदेश भर के सभी जिला/शहर कांग्रेस अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव 2023 के प्रत्याशी, जिला प्रभारी, संगठन मंत्री और कांग्रेस के पदाधिकारी, मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी जूम मीटिंग के माध्यम से भी जुड़े।
वॉर रूम के शुभारंभ के बाद श्री पटवारी ने वॉर रूम के सदस्यों के साथ बैठक कर वॉर रूम की उपयोगिता को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि वॉर रूम आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्यप्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से भारतीय जनता पार्टी के जनविरोधी मुद्दों के साथ कांग्रेस पार्टी की गतिविधियों को प्रदेश के लाखों कांग्रेसजनों और जनता तक पहुंचाने का सीधा कार्य करेगा।
वॉर रूम के शुभारंभ पर श्री पटवारी ने कहा कि पार्टी का एक एक कार्यकर्ता पूरी तरह तैयार है। हम सभी को मैं नहीं हम की भावना से काम करना है। लोकसभा, विधानसभा, ब्लाक से लेकर बूथ स्तर पर पार्टी की मजबूती के लिए पूरी सक्रियता से कार्य करें।
वॉर रूम के प्रभारी वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोर्की बैरागी और वॉर रूम के चेयर मेन डॉ. महेन्द्र सिंह चौहान ने श्री पटवारी और विभिन्न समितियों के सदस्यों को वॉर रूम के कार्यों और गतिविधियों से अवगत कराते हुये बताया कि वॉर रूम निकट भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश की 29 लोकसभा क्षेत्र में बूथ स्तर से लेकर मण्डल, ब्लाक, जिला और लोकसभा स्तर की चुनावी गतिविधियों को मीडिया, सोशल मीडिया के माध्यम से हाईटेक तरीके से कांग्रेसजनों से सतत संपर्क में रहकर संगठन हित में कार्य करेंगा।
इस अवसर पर सेट्रल वॉर रूम के प्रभारी अभा कांग्रेस के भूपेन्द्र सुरावत, राजीव सिंह, अशोक सिंह, के.के. मिश्रा, विधायकद्वय डॉ. विक्रांत भूरिया, यादवेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र गुप्ता, अलमास सलीम, ललित सेन, अभिनव बरोलिया, अब्बास हफीज, अवनीश बुंदेला, रवि वर्मा, अनुराधा सिंह, श्रीमती निर्मला एंथोनी, आलोक सिंह सेंगर, धर्मेन्द्र विजयवर्गीय, राकेश राजौरिया, नितिन राजौरिया, बी.डी. गोतम सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
1 thought on “जीतू पटवारी लोकसभा चुनाव के लिए बनाये गये सेंट्रल वॉररूम का फीता काटकर किया विधिवत शुभारंभ”
Ivaan Bush