Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, October 18, 2024, 1:12 pm

Friday, October 18, 2024, 1:12 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

आवन की जनता कांग्रेस और दिग्विजय सिंह से पूछ रही है रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण क्यों ठुकराया

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और जनकल्याण की योजनाएं
Share This Post

गुना पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष का पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और जनकल्याण की योजनाएं जमीन पर पहुंचती हैं
दुनिया में भारत का डंका प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की वजह से बज रहा है
लोकसभा की सभी 29 सीटें जीतकर हर बूथ मोदी बूथ बनाने के साथ कांग्रेस मुक्त बनाना है

– श्री विष्णुदत्त शर्मा

भोपाल, 08/02/2024। भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में चलाए जा रहे गांव चलो अभियान के तहत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा गुरूवार को गुना जिले के राघौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आवन पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने श्री संकट मोचक हनुमान मंदिर में पूजन अर्चन किया, इसके पश्चात श्रीराम जानकी मंदिर में दर्शन कर गांव चलो अभियान की शुरूआत की। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बूथ क्रमांक 94,95,96,97 की बूथ समिति की बैठक को संबोधित किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि आवन गांव की जनता कांग्रेस और दिग्विजय सिंह से पूछ रही है कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण क्यों ठुकराया ? आवन गांव के 331 परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान मिले हैं यह बहुत बड़ी बात है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और जनकल्याण की योजनाएं जमीन पर आम आदमी तक पहुंचती हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की वजह से आज दुनिया में भारत का डंका बज रहा है और भारत विश्व की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनने की ओर बहुत तेजी से बढ़ रहा है। श्री शर्मा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हर बूथ श्री मोदी बूथ बनाने के साथ हर बूथ को कांग्रेस मुक्त बनाना है।

केंद्र और राज्य सरकार विकास कर राज्य और देश को आगे बढ़ा रहे

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर चुनाव जीतकर हर बूथ को मोदी बूथ बनाने के साथ हर बूथ को कांग्रेस मुक्त बूथ बनाना है। लोकसभा चुनाव में प्रदेश के सभी बूथों पर 58 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त करना है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र और मध्यप्रदेश की राज्य सरकार गरीब कल्याण के कार्यां के साथ विकास करते हुए प्रदेश और देश को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। हमें लोगों से संवादप्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और जनकल्याण की योजनाएं कर इस बात को सत्यापित कर रहे हैं कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गारंटी और जनकल्याण की योजनाएं जमीन पर पहुंच रही हैं। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने गांव में संपर्क कर केन्द्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के पत्रक भी वितरित किए। कार्यकर्ताओं ने श्री शर्मा को विश्वास दिलाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में 4200 मतदाताओं वाले आवन गांव में पार्टी को 3000 से अधिक मिलेंगे। पूरा गांव भाजपा मय और मोदी-मोदी के नारों से गूंजता रहा।

लाभार्थी महिलाओं एवं युवाओं से किया संवाद

प्रदेश अध्यक्ष ने उज्जवला योजना और स्व सहायता समूह की महिलाओं से संवाद करते हुए केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा किए जा रहे करीब कल्याण और जनहितैषी कार्यों की जानकारी भी दी। श्री शर्मा ने कहा कि इस गांव के लोगों को मुफ्त पोषण आहार, उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना और पीएम आवास योजना सहित लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहना सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा है। इससे पहले श्री शर्मा ने पन्ना समिति की बैठक लेकर गांव चलो अभियान को सार्थक बनाने के संबंध में बताया। पन्ना समिति की बैठक करने के साथ बूथ क्रमांक 94,95,96,97 की मतदाता सूची के पुरनीक्षण कार्य को देखा।

बाइक रैली में शामिल होकर युवाओं से चाय पर की चर्चा

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री शर्मा आवन गांव में बाइक रैली में शामिल हुए। बाइक रैली के बाद श्री शर्मा ने युवाओं के साथ चाय पर चर्चा की और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष ने की वोटर्स के घर पहुंचकर संपर्क किया।

सुंदरकांड में हुए शामिल, दिलाई सदस्यता

प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने गांव चलो अभियान के तहत ग्राम आवन में कांग्रेस के कई पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। साथ ही गांव के मंदिर में चल रहे सुंदरकांड में शामिल होकर पाठ किया। श्री शर्मा ने रात्रि विश्राम ग्राम आवन ने किया।


Share This Post

Leave a Comment