Bhopal, 28/01/2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा के प्रयासों से पन्ना जिले के एक दर्जन से अधिक परिवारों में खुशियां लौट आई हैं। मानव तस्कारों द्वारा पन्ना जिले के अलग-अलग क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति वर्ग के 45 मजदूरों को कर्नाटक और तेलंगाना में बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही थी। मानव तस्कर उक्त मजदूरों को जबलपुर में अच्छी मजदूरी दिलाने के नाम पर पन्ना से बहला-फुसलाकर ले गए। तस्करों ने मजदूरों को जबलपुर न ले जाकर 27 मजदूरों को कर्नाटक और 18 को तेलंगाना ले गए। कई महीनों से उक्त मजदूरों को बंधक बनाकर वहां मजदूरी कराई जा रही थी। गत दिनों स्थानीय जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के माध्यम से जैसे ही यह जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुपदत्त शर्मा को मिली तो उन्होंने मजदूरों को मुक्त कराने के प्रयास शुरू कर दिए।
प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री श्री रेवंत रेड्डी और कर्नाटक के मुख्यमंत्री श्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर घटना की पूरी जानकारी देकर अनुसूचित जनजाति के भाईयों के मुक्त कराने का आग्रह किया। प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा के प्रयासों से केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी ने घटना की पूरी जानकारी लेकर बंधकों को मुक्त कराने के निर्देश दिए। केंद्रीय गृह मंत्री श्री शाह के निर्देश और प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा के प्रयासों से तेलंगाना से 14 मजदूरों को मुक्त कराया गया है। तेलंगाना के करीम नगर प्रशासन ने प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा से संपर्क कर 14 मजदूरों को बंधकों के कब्जे से मुक्त् होने की जानकारी दी है। श्री शर्मा ने कहा कि मजदूरों को लेकर करीम नगर पुलिस वहां से रवाना हो चुकी है। इस सफलता के लिए श्री शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का आभार जताया है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
1 thought on “प्रदेश अध्यक्ष व सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह का जताया आभार”
Its not my first time to visit this website, i am browsing this website dailly
and get fastidious facts from here daily.!