Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, October 18, 2024, 10:59 am

Friday, October 18, 2024, 10:59 am

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

राजधानी भोपाल में नर्मदा का पानी पहुंचा समस्याओं के साथ..

Share This Post

भोपाल. मध्य प्रदेश शासन की भोपाल बासीयो को सौगात के रूप में करोड़ों रुपए खर्च कर पेय जल हेतु भेंट की गई नल जल योजना आज नगर निगम भोपाल की लापरवाही के कारण आम जनता के लिए दुखों का पहाड़ बन गई है विभागों की आपसी खींचतान के साथ ही नगर निगम भोपाल की तानाशाही पूर्ण कार्यवाही के कारण पीने के पानी के लिए विशेष रूप से प्रायोजित इस योजना का लाभ आम जनता को नहीं मिल पा रहा है भोपाल की घनी आबादी वाली दानिश कॉलोनी में तो आम जनता उनकी लापरवाही के कारण इस पानी से ही वंचित है घर-घर नर्मदा जल पहुंचने की इस योजना जो घटिया ठेकेदार को सौंप दी गई उसक घटिया काम के कारण आम जनता बेहद परेशान हैl

जॉन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 53 एवं 54 मैं नगर निगम के जलकर विभाग द्वारा करवाई गई घटिया सप्लाई लाइनों में आए दिन खराबी होती रहती है और उनको सुधारने के लिए आम जनता को इंतजार तो करना ही पड़ता है लेकिन इन खुदाई की गई सड़कों को जलकर विभाग टेंडर की शर्तों के अनुसार रिपेयर नहीं करता जिसके कारण आम जनता को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है अनेक वाहन चालकों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है अभी पिछले दिनों इसी प्रकार के काम में अमराई क्षेत्र में सड़कों को खोदा गया और मिट्टी डालकर उसके आसपास बड़े-बड़े पत्थर डालकर उनके रिपेयरिंग की औपचारिकताएं पूर्ण कर दी गई लेकिन असमय में बारिश के कारण होली गई सड़क को मिट्टी से भरने के कारण आम जनता को कीचड़ आदि का सामना करना पड़ा और दुर्घटनाग्रस्त भी होना पड़ा नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल इस मामले में संज्ञान लेकर सड़कों को दुरुस्त करवाना चाहिए यही नहीं भविष्य में नर्मदा पेयजल योजना की सख्त मॉनिटरिंग भी होना चाहिएl

 


Share This Post

Leave a Comment