छतरपुर। बारिश के मद्देनजर नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों को नपाध्यक्ष ज्योति सुरेंद्र चौरसिया एवं सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया के द्वारा शनिवार को रेन कोट वितरित किए गए।
ज्ञात हो कि, बारिश के मौसम में सफाई व्यवस्था एवं अन्य कार्य प्रभावित न हो, इसको ध्यान में रखते हुए रेनकोट का वितरण किया गया है।
इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक संजेश नायक, मुख्य लिपिक टीडी अहिरवार, विनीत अवस्थी, कुलदीप तिवारी, मनोज वर्मा के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.
Post Views: 99,936