Explore

Search

Sunday, December 14, 2025, 1:12 pm

Sunday, December 14, 2025, 1:12 pm

चाकू की नोक पर युवक की बाइक, आईफोन लूटने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

चाकू की नोक पर युवक की बाइक, आईफोन लूटने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Share This Post

भोपाल राजधानी में बढ़ते अपराधों के बीच शहर की पुलिस ने एक लूट के मामले में 4 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है I कमला नगर पुलिस के मुताबिक 14 जुलाई को 19 वर्षीय कुणाल यादव निवासी बरखेड़ा नाथू रोड शिवनगर नीलबड़ अपनी बाइक से घर लौट रहा था I जब वह कमला नगर थाना इलाके में पहुंचा तो उसके पास दो बाइक पर सवार चार बदमाश आए इन बदमाशों ने उसे रोककर चाकू की नोक पर उसकी जेब में रखें दो मोबाइल एक आईफोन और एक हजार रुपए नगद निकाल लिए और उसके बाद उसकी बाइक भी लूट ली और फरार हो गए I

परेशान कुणाल ने थाने पहुंचकर पुलिस को इस बारे में जानकारी दी थी पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर 24 वर्षीय फरहान खान निवासी सुंदरनगर कॉलोनी छोला, 18 वर्षीय अमन विश्वकर्मा निवासी सुंदरनगर छोला, अमन बरार उर्फ अमन बच्चा उम्र 21 साल निवासी नगर निगम कॉलोनी छोला रोड भोपाल चौथा आरोपी बदमाश संजू सेन निवासी पूजा कॉलोनी करोद को हिरासत में लिया I इनके पास से मोबाइल आईफोन और बाइक भी बरामद की है अब पुलिस इन लोगों से और भी लूट और चोरी की वारदातों का पता लगा रही है Iचाकू की नोक पर युवक की बाइक, आईफोन लूटने वाले 4 बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG

Share This Post

Leave a Comment