सावन के प्रथम सोमवार पर हुए धार्मिक अनुष्ठान
छतरपुर। धार्मिक लिहाज से सावन का महीना का काफी महत्वपूर्ण होता है, वैसे तो सावन के पूरे में भगवान भोलेनाथ की विशेष पूजा होती है लेकिन सावन माह के सोमवार पर शिवालयों में भारी भीड़ उमड़ती है। सोमवार को जिले के तमाम शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतारें लग गईं। खजुराहो में स्थित मतंगेश्वर मंदिर, जटाशंकर धाम, सरसेड़ धाम, भीमकुण्ड में सुबह से ही भक्तों ने भगवान शिव का रूद्राभिषेक प्रारंभ कर दिया। सर्वाधिक श्रद्धालु जटाशंकर और खजुराहो पहुंचे।
मतंगेश्वर के प्राचीन शिव मंदिर में दर्शन के लिए देशी ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी पहुंचे। भगवान शिव का दूध, शहद से अभिषेक कर बेलपत्र अर्पित किया गया। यहां रहने वाले कपिल सोनी ने बताया कि खजुराहो के लोगों को भगवान मतंगेश्वर में विशेष आस्था है। सावन का महीना भगवान शिव का महीना माना जाता है इसलिए इस महीने निरंतर भगवान शिव की आराधना की जा रही है। उन्होंने बताया कि नजदीक मौजूद बागेश्वर धाम पर आने वाले देश भर के श्रद्धालु भी अब मतंगेश्वर बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.