Explore

Search

Sunday, December 22, 2024, 11:23 pm

Sunday, December 22, 2024, 11:23 pm

व्यापारियों के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

व्यापारियों के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा व्यापारियों ने कहा अतिक्रमण हटाकर शीघ्र कराया जाए नालियों का निर्माण बिना सूचना दिए गए की गई कार्यवाही से व्यापारियों में उपजा आक्रोश
Share This Post

व्यापारियों ने कहा अतिक्रमण हटाकर शीघ्र कराया जाए नालियों का निर्माण

बिना सूचना दिए गए की गई कार्यवाही से व्यापारियों में उपजा आक्रोश

व्यापारियों के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ाव्यापारियों ने कहा अतिक्रमण हटाकर शीघ्र कराया जाए नालियों का निर्माण

बिना सूचना दिए गए की गई कार्यवाही से व्यापारियों में उपजा आक्रोश
व्यापारियों के अतिक्रमण पर चला प्रशासन का हथौड़ा

छतरपुर। शहर के गल्ला मंडी क्षेत्र में गुरूवार की सुबह नगर पालिका द्वारा नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई है। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ओमपाल सिंह भदौरिया द्वारा भेजी गई टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों तथा स्थानीय रहवासियों द्वारा नालियों पर किए गए अतिक्रमण को हथौड़े से तोड़ा। बताया गया है कि नालियों पर किए गए इस अतिक्रमण को तोडऩे के बाद यहां नई नालियों का निर्माण कराया जाएगा। व्यापारियों में इस बात को लेकर नाराजगी देखने को मिली है कि कार्यवाही से पहले उन्हें सूचना नहीं दी गई। वहीं कार्यवाही की खबर लगने के बाद विधायक आलोक चतुर्वेदी और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह मौके पर पहुंची।
व्यापारी नेता डालडे मातेले ने बताया कि कार्यवाही शुरू होने के बाद उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को फोन लगाया था, जिस पर उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही कलेक्टर के निर्देश पर की जा रही है। श्री मातेले ने कहा कि सभी व्यापारी इस कार्यवाही में नगर पालिका का सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन नगर पालिका को जल्द ही अतिक्रमण हटाकर नालियों का निर्माण कराना होगा। क्योंकि शहर के ज्यादातर स्थानों पर देखा गया है कि नगर पालिका अतिक्रमण को तोड़ देती है लेकिन उसके बाद संबंधित स्थानों पर नए निर्माण नहीं कराए जाते जिससे लोगों को परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि गल्ला मंडी और बाजार क्षेत्र के अलावा शहर के तालाबों तथा अन्य इलाकों में भी अतिक्रमण है प्रशासन को उस पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि शहर की सुंदरता सिर्फ बाजार क्षेत्र का अतिक्रमण हटाने से नहीं बढ़ेगी। डालडे मातेले ने कहा कि इस संबंध में उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पप्पू चौरसिया से भी बात की, जिस पर उन्होंने अतिक्रमण को हटाने के बाद जल्द ही नालियों का निर्माण कराए जाने का भरोसा दिया है।

चौक बाजार से गल्ला मंडी तक निर्माण कराएं, इसके बाद तोड़ें अन्य अतिक्रमण: विधायक

व्यापारियों ने कहा अतिक्रमण हटाकर शीघ्र कराया जाए नालियों का निर्माण
व्यापारियों ने कहा अतिक्रमण हटाकर शीघ्र कराया जाए नालियों का निर्माण

विधायक आलोक चतुर्वेदी ने बताया कि अतिक्रमण हटाए जाने की जानकारी मिलने के बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से बात की तो बताया गया है कि यह कार्यवाही उन्हें सूचना दिए बगैर की जा रही है, हालांकि वे इस कार्यवाही का विरोध नहीं कर रहे हैं लेकिन उन्हें पहले सूचित कर दिया जाता तो परेशानी नहीं होती। व्यापारियों से बात करने के बाद विधायक ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से बात की जिस पर सीएमओ ने बताया कि यह अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है बल्कि नालियों का पुन: निर्माण कराने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल विधायक ने सीएमओ से आग्रह किया है कि पहले चौका बाजार से गल्ला मंडी तक निर्माण कार्य पूरा, इसके बाद ही अन्य स्थानों पर यह कार्यवाही की जाए। यदि इसके बाद भी तोड़-फोड़ होती है तो वे व्यापारियों के साथ खड़े होंगे।

बिना सूचना दिए कार्यवाही करना गलत: अर्चना सिंह

बिना सूचना दिए गए की गई कार्यवाही से व्यापारियों में उपजा आक्रोश
बिना सूचना दिए गए की गई कार्यवाही से व्यापारियों में उपजा आक्रोश

मौके पर पहुंची पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह का कहना है कि व्यापारियों को सूचना दिए बगैर ऐसी कार्यवाही करना निकाय प्रशासन की गलती है, ऐसा नहीं किया जाना चाहिए था। यदि नालियों का निर्माण किया जाना था तो पहले व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें पूरी कार्ययोजना बतानी चाहिए थी ताकि व्यापारी मानसिक तौर पर इस कार्यवाही के लिए तैयार रहते। अर्चना सिंह ने कहा कि उन्होंने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से बात कर यह सुनिश्चित किया है कि अगले 7 दिनों में वे बाजार क्षेत्र में निर्माण कार्य पूरा कराएंगे इसके बाद ही आगे की कार्यवाही होगी। उनके साथ भाजपा के युवा नेता उपेन्द्र प्रताप सिंह लकी भी मौजूद रहे।


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]