Explore

Search

Tuesday, December 24, 2024, 4:35 am

Tuesday, December 24, 2024, 4:35 am

निशुल्क भोजन के लिए “अन्नपूर्णा” का शुभारंभ आज

निशुल्क भोजन के लिए "अन्नपूर्णा" का शुभारंभ आज
Share This Post

छतरपुर । शहर में ऐसे लोग भी बसते हैं जिन्हें दो वक्त का भोजन तक नसीब नहीं होता । पेट की भूख से ज्यादा बड़ी त्रासदी कोई नहीं । जब पेट भूखा हो तो इंसान कुछ भी करने को तैयार हो जाता है वह हाड़तोड़ मेहनत करके अपने लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ करते हैं । उन्हें कई बार भूखे पेट भी सोना पड़ता है । ऐसे में इन भूखे लोगों के लिए अर्चना_गुड्डू सिंह मसीहा बनकर आए हैं । उनकी तरफ से एक ऐसी पहल की जा रही है जिसके जरिए जरूरतमंदों को भर पेट भोजन मुफ्त मिलता रहे । आपको बता दें कि भूखे को अन्न और प्यासे को पानी देना वैसे भी सबसे बड़ा पुण्य का काम है । और ऐसे ही नेक कार्य की शुरूआत करने की ठानी हैं छतरपुर शहर की पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह एवं पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह ने, छतरपुर की अन्नपूर्णा रसोई जिसका शुभारंभ आज से शहर के रविशंकर पार्क में होगा । गौरतलब हो कि पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह कई वर्षों से अपने चौबे कॉलोनी स्थित घर प्रताप भवन पर जनसेवा कार्यालय खोले हुए हैं जिसके माध्यम से उनका पूरा परिवार समाजसेवा में सक्रिय हैं और जरूरतमंदों को हर प्रकार की सहायता उपलब्ध करा रहे हैं।


Share This Post

Leave a Comment