Explore

Search

Sunday, December 14, 2025, 12:52 am

Sunday, December 14, 2025, 12:52 am

प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर में विराजमान हुआ राम दरबार

Share This Post

पूर्णाहुति एवं भंडारा आजl

छतरपुर। ग्राम मटौंधाबेसन में भगवान श्रीराम लला के दरवार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया । आज मंगलवार को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे का कार्यक्रम सम्पन्न होगा।

यह जानकारी देते हुये पत्रकार कल्याण महासंघ के प्रांतीय कार्यवाहक अध्यक्ष रामबाबू सिंह परिहार ने बताया कि भगवान श्रीराम लला की परिवार सहित प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम गत 21 जून को विशाल कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ था । इसके बाद यज्ञाचार्य पं.शिवदत्त शुक्ला सोमवेदी एवं आचार्य नरेशचन्द्र मिश्रा शास्त्री जी के मार्गदर्शन में विधिविधान के साथ कार्यक्रम संपादित होते रहे। रविवार को भगवान श्रीराम को नगर भ्रमण कराया गया जिसमें समूचे ग्राम के नर-नारी एवं बच्चों की भीड़ उमड़ पड़ी। सोमवार को भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया। मंगलवार को पूर्णाहुति एवं भंडारा सम्पन्न होगा।

CG

*राम मय हुआ मटौंधाबेसन*

21 जून से प्रारंभ भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा के इस कार्यक्रम को लेकर पूरा गांव भगवा रंग से रंगा हुआ है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बूढ़े तक राम नाम जपते हुए समर्पित भाव से इस आयोजन में जुटे हुये हैं जिसे जो काम सौंपा जाता है उसका वह वखूबी निर्वाहन कर रहा है। आसपास के ग्रामों से भी लोग आकर अपनी सहभागिता निभा रहे हैं। श्री परिहार ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए सभी से आग्रह किया है ।


Share This Post

Leave a Comment