Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, November 22, 2024, 5:51 pm

Friday, November 22, 2024, 5:51 pm

Search
Close this search box.

लवकुशनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Share This Post

अज्ञात हत्याकांड का 24 घंटे के अंदर खुलासा     

लवकुशनगर। थाना लवकुश नगर में दिनांक 19.06.23 को सुबह संजय नगर पेट्रोल पंप के पास झाड़ियों में अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी होने की सूचना प्राप्त हुई जो सूचना पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई जो शव की पहचान मुडेरी निवासी झल्लू पिता नत्थू अहिरवार के रूप में हुई जिस पर थाना लवकुशनगर में मर्ग क्रमांक 45/23 धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया । मर्ग जांच के दौरान मृतक झल्लू अहिरवार की मृत्यु किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा गला दबाकर हत्या कर देना पाए जाने से अज्ञात आरोपी के विरुद्ध थाना लवकुशनगर में अपराध क्रमांक 262/23 धारा 302 201 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया घटना के शीघ्र खुलासा के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा दिशा निर्देश जारी किए गए। निर्देशानुसार घटनास्थल का निरीक्षण कथन फरियादी गवाहन परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर मृतक झल्लू अहिरवार का शराब का आदी होना एवं अंतिम बार राममिलन अहिरवार के साथ शराब पीना विवेचना के दौरान पाया गय। इसी को आधार मानकर बारीकी से साक्ष्य एकत्रित करने के दौरान यह बात सामने आई कि मृतक झल्लू अहिरवार एवं राममिलन अहिरवार के बीच शराब की बात को लेकर के बाद विवाद हुआ था । संदेही राममिलन अहिरवार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ के दौरान शराब पीने के दौरान शराब झल्लू अहिरवार द्वारा शराब ना देने की बात को लेकर के गला दबाकर हत्या करना एवं राज उर्फ राजकरण बसोर के साथ मिलकर हत्या उपरांत शव को झाड़ियों में छुपाना बताया । उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज छतरपुर ललित शाक्यवार एंव पुलिस अधीक्षक महोदय छतरपुर अमित सांघी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छतरपुर विक्रम सिहं के निर्देशन में , एसडीओपी लवकुशनगर पीएल प्रजापति के मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी गणों की तलाश की गई जो आरोपी राममिलन अहिरवार एवं राजकुमार बशोर दिनाक 21.06.23 को ग्राम संजय नगर मैं दस्तयाब हुए जो आरोपी राजकुमार बशोर नाबालिक श्रेणी में होने से किशोर न्यायालय छतरपुर में पेश किया गया एवं आरोपी राममिलन अहिरवार को जेएमएफसी न्यायालय लवकुशनगर पेश किया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी लवकुशनगर निरीक्षक संजय वेदिया उप निरीक्षक प्रदीप शर्मा प्रधान आरक्षक अनीस मोहम्मद माता बदल पटेल नरेश चौहान एवं आरक्षक हिरदेश रमाकांत सूरज देव अमित अभिषेक की अहम भूमिका रही।


Share This Post

Leave a Comment