Explore

Search

Tuesday, December 24, 2024, 7:25 pm

Tuesday, December 24, 2024, 7:25 pm

फोन आने के बाद घर से निकला था युवक, रेल्वे ट्रैक के किनारे मिली लाश

Share This Post

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, शरीर पर हैं चोट के निशान

हरपालपुर। किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आने के बाद घर से निकले एक युवक की रेल्वे ट्रैक के किनारे पर गुरूवार को लाश पड़ी मिली। मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं जिसके चलते परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है। चूंकि शव यूपी और एमपी की सीमा पर मिला था जिस कारण से दोनों थानों की पुलिस करीब दो घण्टे तक सीमा के विवाद में उलझी रही। बाद में घटना स्थल यूपी की सीमा में होने के चलते महोबकंठ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा बनाया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम नाऊपहारिया का रहने वाला प्रवेश पुत्र भरत यादव उम्र 35 वर्ष मंगलवार की रात करीब 9 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रवेश को फोन लगाया जिसके बाद प्रवेश हरपालपुर रेल्वे स्टेशन पर जाने की बात अपनी पत्नी से कहकर घर से निकला था। इसके बाद प्रवेश रात भर घर नहीं आया। दूसरे दिन परिजन उसकी तलाश करते रहे लेकिन जब वह कहीं नहीं मिला तो शाम करीब 5 बजे थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। पुलिस ने तलाश की तो प्रवेश की बाईक स्टेशन के पास खड़ी मिली। इसी बीच पुलिस को उत्तरप्रदेश के महोबकंठ थाना अंर्तगत बरेंडा गांव के पास रेल्वे ट्रैक के किनारे पर एक शव पड़े होने की जानकारी मिली, जिसकी शिनाख्त लापता प्रवेश के रूप में हुई। चूंकि घटना स्थल उत्तरप्रदेश के थाना क्षेत्र में था इसलिए महोबकंठ थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया। महोबकंठ पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही की। मृतक के सिर और मुंह पर गहरे घाव मिले हैं, जिससे आशंका है कि उसकी हत्या की गई है। घटना स्थल पर पुलिस को एक घड़ी, कांच की टूटी हुई बोतल, फटी हुई शर्ट मिली है, जिससे कयास लगाए गए हैं कि मौत होने से पहले प्रवेश का हत्यारे के साथ संघर्ष हुआ होगा। मृतक के चाचा हरिशंकर यादव ने बताया कि मंगलवार को प्रवेश के पास किसी ठेकेदार का फोन आया था जिसने उसे स्टेशन पर मिलने को बुलाया। यह जानकारी प्रवेश के उस दोस्त से मिली है जिससे प्रवेश ने साथ चलने के लिए कहा था लेकिन किसी कारणवश वह प्रवेश के साथ नहीं गया। वहां दूसरी ओर महोबकंठ थाना पुलिस ने गुरुवार को मृतक के परिजनों से यह कहकर तहरीर लेने से इंकार कर दिया कि जहां गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है उसी थाने में तहरीर दें। हालांकि इस मामले में एसओ महोबकंठ राकेश राय कहना है कि मृतक के परिजन थाने नही आये हैं।


Share This Post

Leave a Comment