छतरपुर जिले के 67 हजार से अधिक किसान लाभान्वित
28 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित
छतरपुर, मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना 2023 तथा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ-रवि 2021-2022 के अंतर्गत किसानों के द्वारा कराए गए फसल बीमा का लाभ किसान कल्याण महाकुंभ में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राजगढ़ राज्यस्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक से छतरपुर जिले के लिए 28.7 करोड़ की राशि बैंक खातों में अंतरित की गई।
छतरपुर जिले में शहर के ऑडिटोरियम में कृषकों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री श्री चौहान के उद्बोधन को सुना एवं देखा गया।
इस अवसर पर बड़ामलहरा विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विद्या अग्निहोत्री, नपाध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया, पूर्व विद्यायक जुझार सिंह, उमेश शुक्ला, पुष्पेंद्र पाठक, मलखान सिंह, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती तपस्या परिहार, एडीएम नमः शिवाय अरजरिया, डीडीए बीपी सूत्रकार, सीसीबी जिला प्रबंधक राम विशाल पटेरिया उपस्थित रहे।
इस अवसर पर एक कृषि प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया जिसमें मिलेट मिशन की झलकियां प्रदर्शित हुई तथा विभिन्न प्रकार के उपयोगी कृषि साहित्य का वितरण भी कृषकों को कृषि विभाग की तरफ से किया गया स देश एवं प्रदेश में प्रथम चल रहे कार्यक्रम देशी डिप्लोमा के अंतर्गत बैच नंबर 10 के प्रमाण पत्र वितरित किये गए। साथ ही ब्याज माफी के प्रमाण पत्र भी दिए गए।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.