Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, October 18, 2024, 12:42 pm

Friday, October 18, 2024, 12:42 pm

Search
Close this search box.
LATEST NEWS
Lifestyle

30 हजार रूपए इनामी वांटेड चोरनी हुई गिरफ्तार, 45 बंगले में रहने वाले डॉक्टर के घर से 4 लाख रुपए के गहने नगदी पर किया था हाथ साफ

CANON TIMES
Share This Post

भोपाल राजधानी की पुलिस के लिए करीब 2 महीने से सिरदर्द बनी एक महिला चोरनी 55 वर्षीय मिश्री बाई निवासी ग्राम बागड़ी पचोर राजगढ़ शिक्षा अनपढ़ सम्मोहित करने में माहिर को भोपाल की क्राइम ब्रांच और टीटी नगर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पुलिस ने इस महिला की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार रुपए का नगद इनाम घोषित किया हुआ था पुलिस ने इस महिला को पचोर से गिरफ्तार किया है यह फरारी काटने के लिए कुछ दिन दिल्ली में भी रही पुलिस के मुताबिक 10 मई कि सुबह टीटी नगर के 45 बंगले में रहने वाले पुलिस के डॉक्टर अरविंद यादव और उनकी डॉक्टर पत्नी सुबह अपने-अपने ऑफिस चले गए थे सुबह 11 से 12 के बीच उनकी बच्ची घर पर अकेली थी आरोपी चोरनी बच्ची को बातों में उलझा और दरवाजा खुलवा लिया उसके बाद उसके साथ आए व्यक्ति ने अंदर जाकर बच्ची को एक कमरे में बंद कर दिया और गोदरेज की अलमारी से जेवर निकालकर महिला को दे दिए और यह दोनों बच्ची को कमरे में बंद कर फरार हो गए घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ था पुलिस ने कैमरे के फुटेज के आधार पर सोशल मीडिया पर वा अन्य सूत्रों के माध्यम से करीब 1 महीने से उक्त महिला को तलाश रही थी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम बनाई थी पुलिस की टीमें महिला चोर को ढूंढने शिवपुरी झांसी राजगढ़ सीहोर शुजालपुर तक गई थी इस मामले में बताया गया है महिला ने जो जेवरात चुराए थे वह पचोर के एक सुनार को बैच दिए थे फुटेज और मुखबिर के सूचना के आधार पर पुलिस ने उसके घर राजगढ़ में दबिश दी थी जिसमें वह फरार बताई गई थी जब पुलिस ने परिजनों से सख्ती से पूछताछ की तब परिजनों ने उसकी जानकारी दी थी उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब डॉक्टर के यहां से चोरी गए एक लाख रुपए नगद और करीब 4 लाख के जेवरात तो का पता लगवा रही है और पचोर में जिस सुनार को महिला ने ओने पौने दाम पर जेवरात बेचे हैं उसको भी गिरफ्तार किया जा रहा है यहां उल्लेखनीय है कि इस चोरनी का भोपाल की अन्य चोरियों में भी हाथ हो सकता है पुलिस अन्य चोरी की घटनाओं लेकर भी कड़ी पूछताछ कर रही है बताया जाता है कि यह महिला लोगों को सम्मोहित कर चोरी करती थी


Share This Post

Leave a Comment