Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, September 8, 2024, 1:56 am

Sunday, September 8, 2024, 1:56 am

Search
Close this search box.

मध्यप्रदेश आदिवासी सेवा मंडल के तत्वावधान में युवक– युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

आदिवासी सेवा मंडल
Share This Post

भोपाल, 20 जनवरी ‘2024: मध्यप्रदेश आदिवासी सेवा मंडल-भोपाल के तत्वाधान में आज प्लाट नं. 1, एमपी नगर जोन-1 स्थित आदिवासी सेवा मंडल के प्लॉट पर आदिवासी युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है। सम्मेलन में मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के विभिन्न आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ आदिवासी समाज के विचारकों, समाज सेवियों, कार्यकर्ताओं सहित लगभग 6000 सागजन ने भाग लिया।आदिवासी सेवा मंडल

आदिवासी सेवा मंडल के सलाहकार मनोहर सिंह ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह मरकाम और महिला प्रभाग की अध्यक्ष श्रीमती चंद्रा सर्वटे ने संयुक्त रूप से बताया कि आदिवासी सेवा मंडल आदिवासी समाज के विचारकों, समाज सेवियों, कार्यकर्ताओं, लोकसेवकों एवं विद्यार्थियों का क्रियाशील समूह है जो आदिवासी समाज के लोगों को सामाजिक क्षेत्र में मंडल द्वारा आयोजित गतिविधियों से सशक्त और सुदृढ़ बनाने का कार्य करता है।आदिवासी सेवा मंडल

मंडल के पदाधिकारियों ने बताया कि आदिवासी समाज के प्रगतिशील विचारों के प्रचार-प्रसार हेतु विगत 18 वर्षों से सेवा मंडल प्रतिवर्ष समाजिक युवक युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन कर रहा है। इसी तारतम्य में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आदिवासी युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया है।आदिवासी सेवा मंडल

समाजसेवी श्री अजय शाह जी ”मकड़ाई” , पी.सी. बारस्कर (आई.ई .एस), विधायक लखनादौन श्री योगेन्द्र सिंह “बाबा”, नीति आयोग के सलाहकार श्री बी.एस. जामोद (आई.ए.एस.), एडिशनल डीसीपी भोपाल श्री महावीर मुजाल्दे, एडीशनल एसपी अशोकनगर श्री गजेन्द्र कंवर के आतिथ्य में सम्पन्न इस कार्यक्रम में विभिन्न आदिवासी समाज के लगभग 120 युवक युवतियों और इनके परिजनों ने मंच से अपना परिचय दिया ।आदिवासी सेवा मंडल

कार्यक्रम में समाज की बेहतरी के लिए सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले समाजसेवी श्री आर.बी.वट्टी को सेवा मंडल द्वारा संस्थापित ‘‘श्रीमती उर्मिला सिंह स्मृति सम्मान’’ एवं चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए श्री प्रीतम सिंह आर्मो को ‘‘डॉ.बी.एल. सिंह स्मृति सम्मान’’ से सम्मानित किया गया है। साथ ही लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित आदिवासी समाज के प्रतिभावान युवाओं का स्मृति चिन्ह से सम्मान किया गया।आदिवासी सेवा मंडल


Share This Post

Leave a Comment