Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, November 22, 2024, 4:00 pm

Friday, November 22, 2024, 4:00 pm

Search
Close this search box.

युवाओ ने किया रक्तदान, दो महिलाओं की बचाई जान

रक्तदान
Share This Post

युवा पंकज गोस्वामी और सुधीर रावत ने रक्तदान से दो युवतियों की बचाई जान

छतरपुर । आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल में फिशर की समस्या से जूझ रही महिला को रक्त की कमी होने के कारण ब्लड की आवश्यकता थीI

वही दूसरी वृद्ध माता जी का हेमोग्लोबिन कम होने के कारण ब्लड की आवश्यकता थीI इनकी मदद के लिये प्रोपर्टी डीलर पंकज गोस्वामी और व्यवसायी सुधीर रावत ने आगे आकर रक्तदान कियाI

पंकज गोस्वामी का ये 10 वां रक्तदान था उनका कहना “रक्तदान से काफी लोगो की जान बचाई जा सकती है साथ ही में युवाओ से अपील करता हूँ जो रक्तदान के क्षेत्र में संस्थायें काम कर रही है उनका सहयोग करेI”

रक्तदानवही व्यवसायी सुधीर रावत नियमित रूप से युवा अवस्था से रक्तदान करते आ रहे है उनका कहना है “कि रक्तदान की परिभाषा यही है कि जिसे हम जानते भी नही है उसके लिए अपने शरीर का लहू दे देते हैI मानवता के नाते यही सच्ची इबादत हैI”

आपाजी ब्लड ग्रुप दोनों युवाओ पंकज गोस्वामी और सुधीर रावत की मानवता पूर्ण सोच की सराहना करता है आज के रक्तदान में करणी सेना के जिला अध्यक्ष गांधी राजा मीडिया प्रभारी बलवीर सिंग और आपाजी ब्लड ग्रुप के रफत खान और ग्रूप के सक्रिय सदस्य उपस्थित रहेI


Share This Post

Leave a Comment