भोपाल, 29/10/2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में धनतेरस पूजन किया। इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए श्री शर्मा ने प्रदेश के नागरिकों, पार्टी कार्यकर्ताओं को धनतेरस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि धरतेरस से दीपावली पर्व की शुरुआत हो गई है और आज हम सभी ने प्रदेश कार्यालय में धनतेरस का पूजन किया है। साथ ही यह कामना की है कि धनतेरस का पर्व प्रदेश की जनता, भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के जीवन में सुख, समृद्धि और वैभव लेकर आए। धनतेरस का पर्व प्रदेश में संपन्नता लेकर आए और प्रदेशवासियों पर माता लक्ष्मी तथा भगवान धन्वंतरि का आशीर्वाद बना रहे।
सरदार पटेल की तरह देश को एकसूत्र में बांध रहे मोदी जी
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि आज देश और प्रदेश में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और आमजन ने भाग लिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन सरदार वल्लभभाई पटेल की जन्म जयंती 31 अक्टूबर पर किया जाता है, लेकिन इस बार 31 अक्टूबर को दीपावली त्योहर है, इसलिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन 29 अक्टूबर को किया गया। श्री शर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अलग-अलग रियासतों में बंटे इस देश को एकसूत्र में बांधा था और इसीलिए उन्हें लौहपुरुष कहा जाता है। श्री शर्मा ने कहा कि जिस तरह से सरदार पटेल ने देश को एकता के सूत्र में बांधा था, उसी तरह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने भी कश्मीर से धारा 370 हटाकर उसे देश की मुख्यधारा में शामिल किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी सरदार वल्लभ भाई पटेल के रास्ते पर चलते हुए देश को एक सूत्र में बांध रहे हैं।
धनतेरस पूजन के उपरांत हुई आतिशबाजी
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मंगलवार को धनतेरस पूजन किया। इसके उपरांत उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पटाखे चलाए एवं आतिशबाजी की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री माखन सिंह, वरिष्ठ नेता श्री शैलेंद्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सिंह जादौन, पार्टी के प्रदेश महामंत्री व विधायक श्री भगवानदास सबनानी, किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री दर्शन सिंह चौधरी, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल, नगर निगम अध्यक्ष श्री किशन सूर्यवंशी, प्रदेश प्रवक्ता श्री मिलन भार्गव एवं श्रीमती गुंजन चौकसे उपस्थित रहे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.