छतरपुर। संगम सेवालाय की टीम ट्री एम्बुलेंस के द्वारा आज सुबह न्यू कॉलोनी स्थित संगम पार्क में किया पौधारोपण किया गया। यहाँ पर उन्होंने आँवला, नींबू, करौंदा, गुलमोहर के पौधे लगाए गए। टीम की सदस्य नीतू सिंह ने बताया कि हमारी टीम के द्वारा न्यू कॉलोनी में कचड़ा स्थल पर जाली लगाकर संगम पार्क का निर्माण किया गया था जिसमे हम एक अर्बन फॉरेस्ट का निर्माण कर रहे है। यहाँ पर कुल 56 पौधे रोपे गए है जिनमें फलदार पौधे और फूलों के पौधे लगाए गए है जिनका उपयोग कॉलोनी के लोग करेंगे। हमारी टीम शहर में खाली पड़ी जगह पर अर्बन फॉरेस्ट का निर्माण का काम आगे भी जारी रखेगी। आज पौधरोपण के समय विपिन अवस्थी, अंजू अवस्थी, हरेंद्र सिंह चंदेल, संतोष कुमार गुप्ता, दिलाराम अहिरवार, नीतू सिंह, प्रमोद रैकवार, जीतेंद्र शर्मा, गौतम विश्वकर्मा और उदल उपस्थित रहे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.