Explore

Search

Monday, December 23, 2024, 6:49 pm

Monday, December 23, 2024, 6:49 pm

छतरपुर की अन्नपूर्णा रसोई में भूखों को मिल रहा भरपेट भोजन

Share This Post

भोजन और व्यवस्थाओं की मेहमानों ने की सराहना

छतरपुर। बीते रोज भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह तथा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा जरूरतमंदों को दिन में दो बार भरपेट भोजन कराने की मंशा से छतरपुर की अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ किया है। रसोई का शुभारंभ होते ही जरूरतमंदों को इसका लाभ मिलना भी शुरू हो गया है।
आज शनिवार को रसोई में भोजन करने पहुंचे जरूरतमंद लोगों ने यहां भरपेट भोजन करने के बाद भोजन और रसोई की व्यवस्थाओं को सराहा। इसके साथ ही रसोई की पहल करने वाले भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना सिंह की मुक्तकंठ से सराहना की। आपको बता दें कि पहले दिन बड़ी संख्या में शहर के जरूरतमंद लोग छतरपुर की अन्नपूर्णा रसोई में भोजन करने पहुंचे थे जहां उन्हें भरपेट भोजन कराया गया। इस बारे में अर्चना सिंह ने कहा कि उनके द्वारा संचालित इस छतरपुर की अन्नपूर्णा रसोई में नाम के अनुरूप प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोगों को नि:शुल्क भोजन कराने का संकल्प उन्होंने लिया है, जिसके लिए किसी सिफारिश की आवश्यकता नहीं होगी।


Share This Post

Leave a Comment