Explore

Search

Wednesday, January 21, 2026, 11:04 am

Wednesday, January 21, 2026, 11:04 am

लड़की को कुत्ते ने काटा था और शरीर में मिला सांप का जहर

Share This Post

अजीबो-गरीब घटना:

 लड़की को कुत्ते ने काटा था और शरीर में मिला सांप का जहर

CG

करीब एक माह के उपचार के बाद लड़की की हुई मौत

छतरपुर। जिले के सटई थाना क्षेत्र के ग्राम सिलावट से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक 10 साल की लड़की की करीब एक माह के उपचार के बाद मौत हो गई। बताया गया है कि लड़की को कुत्ते ने काटा था लेकिन जब उसका परीक्षण किया गया तो उसके शरीर में सांप का जहर पाया गया। शुक्रवार को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

ग्राम सिलावट निवासी गौरीशंकर पाल ने बताया कि गांव के कुशवाहा परिवार की 10 वर्षीय बच्ची क्रांति कुशवाहा को करीब एक माह पहले गांव के एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था। परिजनों ने क्रांति को सटई अस्पताल ले जाकर इंजेक्शन लगवाए लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ जिसके बाद परिजन क्रांति को छतरपुर लाए। छतरपुर में जब क्रांति का परीक्षण किया गया तो पता चला कि उसके शरीर में सांप का जहर फैला है। पिछले करीब एक सप्ताह से क्रांति की हालत लगातार बिगड़ती जा रही थी और उसका जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा था। बीती रात करीब 2 बजे क्रांति ने अंतत: दम तोड़ दिया। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जिस कुत्ते ने क्रांति को काटा था उस कुत्ते को सांप ने डसा होगा जिस कारण से कुत्ते के शरीर में सांप का जहर होगा और इसके बाद कुत्ते ने क्रांति को काट लिया जिस कारण से सांप का जहर उसके शरीर में आ गया होगा।


Share This Post

Leave a Comment