मध्यप्रदेश को देश की स्वास्थ्य राजधानी बनाएगी डबल इंजन सरकार
मेडिकल कॉलेजों से मिलेगी स्वास्थ्य सुविधाएं, बढ़ेगी डॉक्टर्स की संख्या
प्रदेश में आयुर्वेद चिकित्सा के विस्तार में सहयोगी होंगे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी
-विष्णुदत्त शर्मा
भोपाल, 29/10/2024। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण, पांच नर्सिंग कॉलेजों के भूमिपूजन तथा 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिए जाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली राज्य सरकार प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विकास कर रही हैं और वह दिन दूर नहीं, जब मध्यप्रदेश देश की स्वास्थ्य राजधानी के रूप में पहचाना जाएगा।
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को प्रदेश के तीन नवनिर्मित मेडिकल कॉलेजों मंदसौर, नीमच और सिवनी का लोकार्पण किया है। इन कॉलेजों के शुरू होने पर प्रदेश में प्रशिक्षित डॉक्टर्स की उपलब्धता बढ़ेगी साथ ही स्थानीय जनता को स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध होंगी। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के पांच नर्सिंग कॉलेजों का वर्चुअली भूमिपूजन भी किया है। इन कॉलेजों के शुरू होने पर प्रदेश में नर्सिंग प्रशिक्षण के लिए आधुनिक संस्थान उपलब्ध होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री जी ने प्रदेश के 512 आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए हैं। इससे प्रदेश में आयुर्वेदिक चिकित्सकों की उपलब्धता बढ़ेगी। प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश में एम्स और मेडिकल कॉलेज खोले जाने का मामला हो, या फिर एयर एंबुलेंस जैसी सुविधा हो, भाजपा की डबल इंजन सरकार प्रदेश में लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रही है और वह दिन दूर नहीं, जब मध्यप्रदेश देश की स्वास्थ्य राजधानी के रूप में अपनी पहचान बनाएगा।
खुशहाल युवा, आत्मनिर्भर किसान मोदी सरकार का लक्ष्य
प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने मंगलवार को ही 12,850 करोड़ रुपये की लागत वाले हेल्थ प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया है। ये परियोजनाएं मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, बिहार समेत देश के 18 राज्यों में तैयार की गई हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री जी ने 70 वर्ष से अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिकों को आयुष्मान हेल्थ कवर उपलब्ध कराए जाने की भी शुरुआत की, जिसका लाभ देश के 6 करोड़ से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा। इससे पहले प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के 40 स्थानों पर आयोजित रोजगार मेले में 51 हजार युवाओं को वर्चुअली नियुक्ति पत्र बांटे। साथ ही देश के 81 लाख किसानों के खातों में किसान सम्मान निधि की 1624 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की। श्री शर्मा ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार मिले, किसान आत्मनिर्भर बनें और वरिष्ठ नागरिकों को उपचार के लिए यहां-वहां भटकना न पड़े, यह प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का सपना रहा है और मोदी सरकार उनके इस सपने को साकार करने की दिशा में लगातार कदम बढ़ा रही है।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.