Explore

Search
Close this search box.

Search

Friday, November 22, 2024, 5:37 pm

Friday, November 22, 2024, 5:37 pm

Search
Close this search box.

गुजरात में सिखलीगर सिख समाज ने सिल्वर मेडल विजेता का किया सम्मान

सिकलीगर
Share This Post

गुजरात सिखलीगर सिख समाज के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह खींची एवं समाज ने प्रमाण पत्र देकर राजकोट गोंडल में किया सम्मानित
सिकलीगर
युवराज सिंह बावरी
तलवारबाजी गतका में सिल्वर मेडल विजेता

भोपाल . मध्य प्रदेश में देवास जिले के ग्राम कालापाठा के निवासी सरपंच सुनील सिंह बाबरी के सुपुत्र युवराज सिंह बाबरी ने आसाम में जाकर तलवारबाजी एवं गतका के जौहर दिखाकर जो सिल्वर मेडल जीतकर खालसा हाई स्कूल एवं मध्य प्रदेश को सम्मान दिलाया है वह एक मिसाल बनी हुई है।

सिखलिगर
संतोष सिंह खींची प्रदेश अध्यक्ष एवं समाज के प्रमुख व्यक्ति

ग्राम कालापाठा के निवास सिखलीगर सिख समाज के इस होनहार बच्चे ने अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल जीता हैं जिस की वजह से खुशी का माहौल समूची सिखलीगर समाज में देखा जा रहा है अलग-अलग प्रदेशों से युवराज सिंह बावरी के साथ उनके परिवार को शुभकामनाएं बधाईयां दी जा रही इसी लडी़ में आज दिनांक 02/9/2023 को गुजरात प्रदेश के राजकोट स्थित गोंडल में सिखलीगर सिख समाज के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए समाज के उन सभी पदाधिकारी की उपस्थिति में समाज के प्रदेश अध्यक्ष संतोष सिंह खींची के नेतृत्व में सिल्वर मेडल विजेता युवराज सिंह बावरी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

गुजरात प्रदेश की समाज द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र

इस अवसर पर सिखलीगर सिख समाज के मुख्य व्यक्ति उपस्थित रहे सभी ने तलवारबाजी गतका मैं निपुण आसाम से जीत कर लाये सिल्वर मेडल विजेता युवराज सिंह बावरी को समाज और प्रदेश का नाम रोशन करने की खुशी पर बधाइयां दी समाज ने कहा ऐसे कई समाज के होनहार बच्चे हैं वह भी अपनी कला का हर क्षेत्र में प्रदर्शन करें समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें समाज ने कहा ऐसे होनहार बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव मदद देने को भी तैयार रहेंगे जिससे पूरी दुनिया में सिखलीगर सिख समाज एवं देश का नाम रोशन सके।


Share This Post

Leave a Comment