Explore

Search

Monday, December 23, 2024, 5:01 am

Monday, December 23, 2024, 5:01 am

कुत्तों द्वारा मासूम की हत्या से शहर में फैली सनसनी :

CANON TIMES
Share This Post

पुलिस ने दफनाई बच्चों के शव को बाहर निकाल होगा पोस्टमार्टम ।

भोपाल । राजधानी के मिनाल रेजिडेंसी इलाके में 2 दिन पूर्व एक सात माह के मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों द्वारा मार डाले की घटना से शहर भर में हड़कंप मच गया है । इस घटना को लेकर जिम्मेदार अफसरो की लापरवाही को लोग कोसते दिखाई दिए । वही मासूम की मौत के बाद परिजनों ने जहां उसके शव को दफनाया था शनिवार को अयोध्या पुलिस ने अधिकारियों की उपस्थिति में उसके शव को बाहर निकाल कर पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाया वहीं शनिवार को घटना सामने आने के बाद नगर निगम का हमला अलर्ट मोड पर आकर सुबह से ही टीमें बनाकर आवारा कुत्तों को पकड़ने मैदान में उतर गया और शाम होते-होते बड़ी संख्या में कुत्तों को धर दबोचा भी गया । वैसे देखा जाए तो शहर में सभी और आवारा कुत्तों की संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है । खासतौर पर मासूमो की जान के लिए खतरा बने इन आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए नगर निगम की कोई भी योजना अभी तक सफल नहीं हो पाई है यहां उल्लेखनीय है कि अयोध्या थाना इलाके के मिनाल रेजिडेंसी के पास गेट नंबर चार पर एक मजदूर का परिवार रहता है पिता काम करने गया हुआ था मां अंदर झाड़ू लगा रही थी बेटा मैदान में चटाई पर सो रहा था इस दौरान तीन कुत्ते आए और उसे दबोच कर झाड़ियां में ले गए और उसको लहूलुहान कर भाग खड़े हुए कुछ देर बाद परिजनों को इस घटना की जानकारी लगी शाम होते-होते पिता ने अपने बच्चों को दफना दिया इस मामले में पुलिस को कुछ लोगों से दूसरे दिन खबर लग पाई इसके चार दिन पूर्व एमपी नगर में एक ही दिन में एक आवारा पागल कुत्ते ने करीब एक दर्जन लोगों को काट लिया था रात होते-होते जेपी अस्पताल में कुत्तों के काटने वालों की लाइन लग गई थी अब तो शहर में दो से तीन दर्जन कुत्तों के शिकार लोग रोज अस्पताल कुत्ते के काटने का टीका लगवाने पहुंचते हैं शहर में जगह-जगह बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते उत्पन्न हो गए हैं इन्हें नगर निगम का अमला अगर कभी पकड़ने भी जाता है तो कुत्तों की रखवाली करने वाले सामने आ जाते हैंl


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]