Explore

Search

Monday, December 23, 2024, 3:18 am

Monday, December 23, 2024, 3:18 am

महापुरूषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर राज्यसभा प्रत्याशी ने भरा नामांकन

Share This Post

-मुख्यमंत्री,प्रदेश अध्यक्ष,प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी एवं संगठन महामंत्री ने दी शुभकामनाएं

भोपाल, दिनांक 21/08/2024। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा, केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य श्री सत्यनारायण जटिया, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश सह प्रभारी श्री सतीश उपाध्याय, प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी, प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा, श्री राजेन्द्र शुक्ला एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सांसद श्री फग्गनसिंह कुलस्ते की उपस्थिति में केंद्रीय राज्यमंत्री श्री जॉर्ज कुरियन ने बुधवार को मध्यप्रदेश विधानसभा पहुंचकर राज्यसभा के लिए नामांकन-फार्म दाखिल किया। इससे पहले राज्यसभा प्रत्याशी श्री जॉर्ज कुरियन ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश नेतृत्व के साथ प्रदेश कार्यालय स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया।
प्रदेश कार्यालय में पं. दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण के उपरांत राज्यसभा उम्मीदवार श्री जॉर्ज कुरियन वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश नेतृत्व के साथ विधानसभा पहुंचे। श्री कुरियन ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में राज्यसभा चुनाव के लिए अपने नामांकन दाखिल किया। विधानसभा में नामांकन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सुरेश पचौरी, प्रदेश शासन के मंत्री श्री उदयप्रताप सिंह, श्री तुलसीराम सिलावट, श्री लखन पटेल, श्री नरेंद्र शिवाजी पटेल, प्रदेश महामंत्री श्री हरिशंकर खटीक, प्रदेश मंत्री श्री राहुल कोठारी, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष व विधायक श्री अनिल जैन कालूहेड़ा, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष उषा अग्रवाल, निर्वाचन आयोग संमन्वय विभाग के संयोजक श्री एस. एस. उप्पल, विधायक श्री अमर सिंह यादव सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
*श्री जॉर्ज कुरियन के उम्मीदवार बनने से प्रदेश को मिलेगा लाभ : डॉ. मोहन यादव*
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री श्री जॉर्ज कुरियन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पार्टी नेतृत्व ने केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य को मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार चुनने का अवसर दिया, जिसका लाभ मध्यप्रदेश को मिलेगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय राज्यमंत्री, राज्यसभा उम्मीदवार एवं केरल के वरिष्ठ नेता श्री जॉर्ज कुरियन को शुभकामनाएं देता हॅू। भाषा, क्षेत्रीयता, परस्पर भाईचारा को बढ़ाने का केन्द्रीय नेतृत्व का जो निर्णय है वह स्वागत योग्य है।
*श्री जॉर्ज कुरियन की केरल में पार्टी विस्तार में महती भूमिकाः विष्णुदत्त शर्मा*
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री जॉर्ज कुरियन को मध्यप्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी एवं केंद्रीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी का आभार व्यक्त करता हूॅ। श्री शर्मा ने केरल के वरिष्ठ नेता श्री जॉर्ज कुरियन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि श्री जॉर्ज कुरियन ने आज नामांकन दाखिल किया है। उन्होंने केरल में भारतीय जनता पार्टी के विस्तार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आज भारतीय जनता पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता उत्साहित है। यह एक ऐसा अवसर है कि तमिलनाडू एवं केरल को मध्यप्रदेश से संसद में जाने का अवसर मिला है, इसलिए राष्ट्रीय एकात्मता की दृष्टि से मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण भूमिका है।


Share This Post

Leave a Comment

advertisement
TECHNOLOGY
Voting Poll
[democracy id="1"]