प्रधानमंत्री जी ने लाभार्थी योजनाओं से बिचौलियों को समाप्त किया
भाजपा सरकार ने अपनी नीतियों से देश को आगे ले जाने का कार्य किया
– प्रहलाद सिंह पटेल
सिवनी, 15/03/2024। भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे दस दिवसीय बूथ विजय अभियान के तहत शुक्रवार को प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल सिवनी जिले के गंगेरूआ मंडल में सहभागिता की। श्री पटेल ने बूथ समिति की बैठक में शामिल हुए और हर बूथ पर 370 वोट बढ़ाने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं से दस दिन तक हर दिन दो घंटे बूथ पर देने का आह्वान किया है। श्री पटेल ने बूथ समिति के बाद प्रन्ना समिति व पन्ना प्रमुखों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर चर्चा की। मंत्री श्री पटेल के समक्ष गंगेरूआ मंडल के कई सरपंचों और प्रतिष्ठित जनों ने भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। कैबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने भाजपा परिवार से जुड़े नये सदस्यों को भाजपा का दुपट्टा पहना कर उनका स्वागत किया। प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने इसके पश्चात धारना व पौनार में आयोजित हितग्राही संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए और कई सरपंचों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।
प्रदेश शासन के मंत्री श्री प्रहलाद सिंह पटेल ने सिवनी जिले के बरघाट में कोहार्ट मिलन कार्यक्रम में प्रबुद्धजनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में जो बदलाव हो रहे हैं पूरी दुनिया उसकी प्रशंसा कर रही है। भारत तेजी से विकास के मार्ग पर बढ़ रहा है। भारत की कीर्ति पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है यह सब एक संकल्पवान नेतृत्व और बेहतर नीतियों का परिणाम है। विकसित भारत का संकल्प मतलब विरासत के साथ विकास है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने जब जन धन खाते खोले तो विपक्षी हायतौबा मचा रहे थे। उन्हीं जन धन खातों में आज केन्द्र सरकार गरीब कल्याण और लाभार्थी योजनाओं की राशि सीधे भेज रही है। जीरो टॉलरेंस के तहत हितग्राहियों के खाते में सीधे पैसे भेजकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने लाभार्थी योजनाओं से बिचौलियों को समाप्त करने का कार्य किया है।
भाजपा देश को आगे ले जाने का कार्य कर रही
मंत्री श्री पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपनी नीतियों से देश को आगे ले जाने का कार्य किया है। आज विकसित भारत में हम विश्व में 11 से पांचवें पायदान पर पहुंचे हैं। विकसित भारत के संकल्प में यह तय है कि काम समय पर पूरा होगा और भाजपा ने जो कहा वह पूरा किया। श्री पटेल ने कहा कि भाजपा लगातार पांच वर्ष कार्य करने और सतत काम करने का संकल्प लेने वाली पार्टी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पार्टी ने कार्यकर्ताओं को विकसित भारत संकल्प की जिम्मेदारी सौंपी है कि वह जन-जन तक इसको लेकर पहुंचे और जनता से आग्रह करें कि यदि सरकार की जो योजना अच्छी है और आगामी पांच वर्ष में सरकार को क्या काम करना है, इसको लेकर सुझाव दें। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने लक्ष्य तय किया है कि विकसित भारत संकल्प को लेकर देश के एक करोड़ लोगों की भागीदारी हो। भाजपा कभी अपनी नीतियों से समझौता नहीं करती और न ही बदलाव करती है. जिसका उदाहरण प्रधानमंत्री मोदी के 10 वर्षीय कार्यकाल में हुए कार्य हैं।
इस अवसर पर लोकसभा प्रत्याशी डॉ. भारती पारधी, सांसद डां. ढालसिंह बिसेन, बरघाट विधायक श्री कमल मर्सकोले, जिलाध्यक्ष श्री आलोक दुबे, बरघाट विधानसभा प्रभारी डाँ. अभिजीत चौहान, श्रीमती मीना बिसेन, नवीन सदस्यता प्रभारी श्री सुजीत जैन, श्री अजय डागोरिया, श्री ओमप्रकाश तिवारी, महिला मोर्चे की जिला अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला उईके, श्रीमती निर्मला ठाकुर, निरंजन मिश्रा सहित पार्टी पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.