नॉन अटेन्ड करने पर हुई कार्यवाही
छतरपुर, कलेक्टर संदीप जी आर ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों को अनिराकृत (नॉन अटेन्ड) श्रेणी में पाये जाने पर 5 तहसीलदार, 3 सीएमओ, 1 सीईओ जनपद और 1 खाद्य सुरक्षा अधिकारी पीएचई सहित 10 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 3 दिवस में लिखित स्पष्टीकरण दिये जाने के आदेश जारी किये है।
जिसके तहत सीएमओ बंसत चतुर्वेदी, सीएमओ रतनेश दुबे एवं सीएमओ प्रताप सिंह सेंगर, तहसीलदार घुवारा त्रिलोक सिंह पुषाम, तहसीलदार चंदला धीरज कुमार गौतम, तहसीलदार राजनगर सतीष वर्मा, तहसीलदार बड़ामलहरा अलोक जैन तथा तहसीलदार गौरिहार आकाश नीरज, खाद्य सुरक्षा अधिकारी लोक स्वास्थ्य विभाग वेदप्रकाश चौबे और जनपद सीईओ एम.एल. वर्मा को नोटिस जारी किया गया है। इनके द्वारा 1 से 26 जून की अवधि में वर्णित शिकायतों को निर्धारित समयावधि में निराकरण के लिए दर्ज नहीं किये जाने के कारण शिकायतें अनिराकृत श्रेणी में शामिल रही।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.