हिंदू उत्सव समिति का 67वां पार्थिव शिवलिंग निर्माणोत्सव
छतरपुर। हिंदू उत्सव समिति की ओर से सावन के प्रत्येक सोमवार को आयोजित किए जाने वाले पार्थिव शिवलिंग निर्माण उत्सव के अवसर पर इस सोमवार सरानी दरवाजा के पास भट्ट के कुआं की तरफ बनाये त्रिनेत्र शिवालय में भक्ति भाव के साथ पार्थिव शिवलिंग निर्माण उत्सव आयोजित किया गया। वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अभिषेक करने के बाद यहां उपस्थित समुदाय ने भगवान भोलेनाथ का भाव के साथ विसर्जन किया।
कार्यक्रम के मुख्य यजमान रहे व्यापारी नेता लालचंद्र लालवानी ने हाल ही में त्रिनेत्र शिवालय का नवनिर्माण करवाया था उसी पावन परिपेक्ष्य में क्षेत्रभर के लोगो को पुण्यलाभ अर्जित कर सेवा का अवसर प्रदान किया जो किन्हीं कारणों से ऐसे बड़े आयोजनों से नहीं जुड़ पाते। सैकड़ों की संख्या में भक्तजनों ने कार्यक्रम में शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया। रुद्राभिषेक पूजन हवन आचार्य पं. राजकुमार अवस्थी एवं पं सुरेन्द्र कौशिक ने सम्पन्न करवाया। मंदिर के आसपास प्रमुखता से कुशवाहा, रैकवार एवं प्रजापति समाज सहित अन्य समाज के लोग रहते हैं, उन्होंने उत्साह के साथ भगवान पार्थिवेश्वर महादेव की पूजा-अर्चना की। भगवान भोलेनाथ का अभिषेक और विसर्जन के बाद विशाल भंडारा रखा गया जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमियों ने शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित किया।
Author: This news is edited by: Abhishek Verma, (Editor, CANON TIMES)
Authentic news.