Explore

Search

Friday, March 14, 2025, 2:33 am

Friday, March 14, 2025, 2:33 am

मत्स्याखेट हेतु 10 वर्ष के लिए मिलेगे पट्टे

Share This Post

छतरपुर । जनपद पंचायत बिजावर कार्यालय में मत्स्योद्योग के अधिकार कार्यक्रम अंतर्गत सिंचाई तालाबों एवं जलाशयों में मछली पालन एवं आखेट हेतु दिये जाने वाले 10 वर्षीय पट्टे के लिए पंजीकृत मछवा, सहकारी समिति एवं स्वसहायता समूह से 10 जुलाई तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। योजनांतर्गत ग्राम मामौन स्थित मामौन तालाब, बहेरिया नाला तालाब, रामनगर कुपिया स्थित मचयारा तालाब और ग्राम कदवां स्थित लम्टी तालाब पर पट्टे दिये जाएंगे। विस्तृत जानकारी जनपद पंचायत बिजावर अथवा सहायक संचालक मत्स्य के कार्यालय से प्राप्त की जा सकेगी।


Share This Post

Leave a Comment

21:03