Explore

Search
Close this search box.

Search

Sunday, September 8, 2024, 4:51 am

Sunday, September 8, 2024, 4:51 am

Search
Close this search box.

इटारसी स्टेशन पर खानपान सुविधाओं एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण

इटारसी
Share This Post

अनियमितताएं मिलने पर स्टाल संचालको पर लगाया अर्थ दंड

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया के निर्देशन में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज कुमार दुबे द्वारा इटारसी स्टेशन पर खानपान सुविधाओं एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को स्वच्छ और स्वस्थ खानपान की सुविधाएं उपलब्ध कराना था, ताकि उनकी यात्रा का अनुभव सुरक्षित और सुखद हो सके।इटारसी

निरीक्षण के दौरान इटारसी स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 2 एवं 3 पर प्लेटफॉर्म वेंडिंग वेंडर द्वारा अमानक कप में चाय बेचने पर रुपये 5000/- का अर्थ दंड अधिरोपित किया गया।

इसके साथ ही इसी प्लेटफार्म पर ट्राली का नाम, स्टाल नंबर, रेट लिस्ट, शिकायत का नंबर प्रदर्शित नहीं किया गया था, जिससे यात्रियों को कठिनाई हो सकती थी। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वारा रुपये 2000/- का अर्थदंड अधिरोपित किया गया। इससे यह सुनिश्चित किया गया कि सभी आवश्यक जानकारी यात्रियों को सहजता से उपलब्ध हो सके।

निरीक्षण के दौरान प्लेटफॉर्म क्रमांक 2 एवं 3 पर भुसावल एन्ड पर संचालित स्टाल पर रेट लिस्ट, डिजिटल पेमेंट क्यूआर कोड, शिकायत नंबर प्रदर्शित नहीं किया गया था और खाद्य सामग्री को दुर्गन्ध युक्त कपड़े से ढककर, खुले में बेचना पाया गया। यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक हो सकती थी। इस पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए लाइसेंसी के प्रतिनिधि को इसे हटवाने के निर्देश दिए गए। स्टॉल पर जनता खाना उपलब्ध नहीं पाया गया, खाद्य सामग्री के पैक पर रेट, वजन एवं वैधता की तारीख अंकित नहीं पाई गई, जिससे यात्रियों को आवश्यक जानकारी नहीं मिलती और उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता था। इस पर रु 5,000/- का अर्थदंड अधिरोपित किया गया।

निरीक्षण के दौरान, मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज दुबे के साथ स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य श्री अनिल राय, उपस्टेशन प्रबंधक वाणिज्य/इटारसी सुश्री रीनू चौहान, स्वास्थ्य निरीक्षक श्री सी.एच. मीना, मंडल वाणिज्य निरीक्षक/इटारसी श्री उत्कर्ष अग्रवाल, मंडल वाणिज्य निरीक्षक/भोपाल श्री विष्णु प्रताप सिंह सहित अन्य पर्यवेक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे। इन सभी ने मिलकर सुनिश्चित किया कि यात्रियों को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थ उपलब्ध हों।इटारसी

यात्रियों से अपील है कि स्टेशन परिसर को साफ-सुथरा एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों में सहयोग करें। सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें। रेल परिसर में यात्रियों को स्वच्छ एवं उच्च गुणवत्ता युक्त भोजन उपलब्ध कराने हेतु रेल प्रशासन सदैव तत्पर है।


Share This Post

Leave a Comment